*राज्यमंत्री डॉ. बाघमार ने करंट से मौत के मामले में परिजनों को 15 लाख की मुआवजा राशि का चैक प्रदान किया*
नागौर, 29 दिसम्बर/सार्वजनिक निर्माण तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इग्योर गांव में बिजली करंट से मृत तीन जनों के परिजनों को रविवार को 15 लाख रुपए मुआवजा राशि का चैक सौंपा।
उल्लेखनीय है कि कुचेरा थाना अन्तर्गत इग्यार गांव में चारा लेने के लिए बाइक से जा रहे तीन जने रास्ते में एक खेत की लोहे की बाड़ की चपेट में आ गए थे। इसी दौरान् बाड़ में बिजली के तारों में दौड़ रहे करंट से एक ही परिवार के मां, बेटा और बहू तीनों की मौत हो गई थी।
राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने इस दुःखद घटना में इग्यार गांव के मृतकों के परिजनों हनुमान राम और जैताराम को मुआवजा राशि के तौर पर 15 लाख रुपए का चैक सौंपा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉ. बाघमार ने पीड़ित कहा कि सरकार की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। पीड़ित परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इग्यार गांव निवासी हरेंद्र (32), मां कंवराई देवी (50) और पत्नी सीमा (25) के साथ बाइक पर पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में जा रहे थे। रास्ते में एक खेत पर तीनों करंट की चपेट में आ गए थे। तीनों की मौत हो गई थी।