Type Here to Get Search Results !

इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन का आयोजन

 *इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिनेशन ऑफ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन का आयोजन*

mahila

नागौर, 05 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक 16 दिवसीय इंटरनेशनल डे फॉर द एलिमिलेशन ऑफ वॉयलेंस अगेंस्ट वूमेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को शहर के माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में  कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
mahila advised

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राकेश सिरोही ने बताया कि इसके अंतर्गत महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबंधक नेहा माथुर एवं सैनिक पाराशर जेंडर स्पेशलिस्ट ने बालिकाओं को महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध , प्रतितोष ) अधिनियम 2013 के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने ऐसे संस्थान जहां 10 या 10 से अधिक लोग कार्यरत हो वहां कार्यालयों में आंतरित शिकायत समिति के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, महिला हेल्पलाईन 181, 1098 सहित अन्य जानकारी भी प्रदान की गई। इस दौरान सपना मीणा, परामर्शदाता रामकन्या व सुमन द्वारा भी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। वहीं वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रबंधक शिल्पा आडवाणी ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी एवं महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की परामर्शदाता सपना टाक ने अपने केंद्र के कार्यों के बारे में जानकारी दी।
toyta

tvs

parihar

achar

intirir

mi

mahaveer

hero

goyal

shyam



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad