Type Here to Get Search Results !

इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने ऊंटवालिया के दो स्कूलों में स्वेटर का किया वितरण

 *इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी ने ऊंटवालिया के दो स्कूलों में स्वेटर का किया वितरण*

बावड़ी ताल व सारणों की ढाणी स्कूल के करीब सवा दो सौ बच्चों को पहनाए स्वेटर। बच्चों को दिनचर्या बनाकर पढ़ने की सीख। जल्दी सोयें जल्दी जगें-मिर्धा 

red

                                                                          
                        नागौर, 24 दिसम्बर, 2024। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मंगलवार को  ग्राम पंचायत ऊंटवालिया के दो सरकारी मिडिल स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान सोसायटी पदाधिकारियों ने बच्चों को नियमित दिनचर्या बनाकर पढ़ने की सीख दी। सोसायटी के कार्यक्रमों के तहत बावड़ी ताल, ऊंटवालिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा के सौजन्य से स्कूल के एक सौ अस्सी बच्चों को गर्म स्वेटर (हुड्डी) वितरित किए गए। कार्यक्रम में सोसायटी के चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा ने बच्चों को नियमित दिनचर्या अपनाने की सीख देते हुए कहा कि बच्चे जल्दी सोयें और जल्दी जगें, इससे उनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास बेहतर होगा।
cross

अरबन को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि उन्हें नियमित पढ़ाई पर जोर देकर हर क्षेत्र में राष्ट्र का नाम शिखर पर ले जाना है। कार्यक्रम के दौरान सोसायटी के सचिव मिट्ठू राम ढाका, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया, गवर्निंग कौंसिल सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया, सदस्य सीताराम ताडा, सदस्य कुम्भाराम खीचड़ व विमलेश मिर्धा ने सोसायटी की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान बावड़ी ताल ऊंटवालिया के सभी नामांकित एक सौ सितंबर तथा स्कूल में नये आने वाले दस बच्चों सहित कुछ एक सौ अस्सी बच्चों को उनकी साइज वाइज स्वेटर पहनाए गए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक भंवर सिंह, शिक्षक रामी चौधरी, गीता, विमल कुमार, पप्पू जांदू, ज्योति, सदासुख बिश्नोई व शारीरिक शिक्षक खुमानसिंह ने वितरण व्यवस्था बनाई तथा स्कूल के विकास कार्यों की जानकारी दी। *सारणों की ढाणी में चालीस बच्चों को स्वेटर पहनाये* नागौर, 24 दिसम्बर 2024। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से मंगलवार को सारणों की ढाणी ऊंटवालिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। सोसायटी के सदस्य विनोद भाटी के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के चालीस बच्चों को गर्म स्वेटर (हुड्डी) पहनाए गए। यहां आयोजित कार्यक्रम में चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि सोसायटी सबके साथ मिलकर हर सामाजिक सरोकारों में भागीदारी निभा रही हैं। अरबन को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने कहा कि सोसायटी एक एक करके अपने सभी प्रकल्पों को पूरा कर रही है, उन्होंने सोसायटी के कामकाज की सराहना की। इस दौरान सचिव मिट्ठू राम ढाका, संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया, गवर्निंग कौंसिल मेंबर बलवीर खुड़खुड़िया, सदस्य कुम्भाराम खीचड़, सीताराम ताडा व विमलेश मिर्धा आदि ने सोसायटी के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक चैन सिंह, दीपाराम बाना, महेन्द्र सिंह साँखला, रामकरण, एएनएम व सारणों की ढाणियों के रामूराम सारण ने बच्चों को उनकी साइज वार स्वेटर पहनाने में मदद की। *बच्चे प्रफुल्लित नजर आये* इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा नागौर की ओर से ऊंटवालिया के बावड़ी ताल व सारणों की ढाणी स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चे गर्म स्वेटर पहनकर प्रफुल्लित नजर आये।  कार्यक्रम के दौरान बावड़ी ताल ऊंटवालिया स्कूल के प्रधानाध्यापक भंवर सिंह राठौड़ ने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी ने सही समय पर स्वेटर वितरण कर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचाव का नेक कार्य किया है। सारणों की ढाणी, ऊंटवालिया स्कूल के प्रधानाध्यापक चैन सिंह ने सोसायटी का आभार जताते हुए कहा कि सर्दी में बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण से उपयोगी कोई कार्य नहीं हो सकता। सोसायटी व समाज सेवी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को टोपी सहित साइज वार एक समान गर्म स्वेटर (हुड्डी) पहनाने का कार्य किया है।
vipul

tbs

toyta

parihar

intirir

shyam

mi

mahaveer

hero

goyal

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad