*प्रेमपूर्वक जरूरतमंद की मदद करें-मिर्धा, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी का प्रोग्राम*
*छियालीस बच्चों को पहनाए गर्म स्वेटर*
*इन कामों से मिलती है प्रेरणा*
नागौर, 16 दिसम्बर, 2024। इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, नागौर की ओर से सोमवार को हनुमान बाग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या 09 में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल में अध्ययनरत 46 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित किए। सर्दी की शुरूआत के साथ ही आयोजित इस कार्यक्रम में सोसायटी के चेयरमैन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि सबसे अच्छा काम तो प्रेमपूर्वक जरूरतमंद की मदद करना है और प्रेमपूर्वक किया गया काम फलदायी होता है। सोसायटी यह काम भलीभांति कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरी सर्दी के दौरान सोसायटी सर्दी से बचाव के उपाय करेगी। संयुक्त सचिव जस्साराम धोलिया ने कहा कि सोसायटी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में भागीदारी का माहौल भी बनाना चाहती है। सचिव मिट्ठू राम ढाका, कोषाध्यक्ष दुलाराम सींवर, एवं सोसायटी की गवर्निंग कौंसिल के सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने सोसायटी के कामकाज पर प्रकाश डाला। सीबीईईईओ अनिता बागड़ी ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर पहनाने से नेक कार्य कोई हो नहीं सकता, सोसायटी ने सही समय पर अच्छी शुरूआत की है, जो धन्यवाद के पात्र हैं। सोसायटी के सदस्य विनोद भाटी, सीताराम खुड़खुड़िया एवं हनुमान भाकर ने भी विचार व्यक्त किए। सीबीईईओ अनिता बागड़ी एवं एसीबीईईओ राधेश्याम गोदारा ने सोसायटी एवं सोसायटी पदाधिकारियों का आभार जताया। *साइजवार स्वेटर* विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकुमार भाटी एवं अध्यापक सुशील छरंग ने व्यवस्थाएं संभाली तथा बच्चों को उनकी साइजवार स्वेटर पहनाने में मदद की। *प्रफुल्लित हुए बच्चे* कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी बच्चे पूरी बाहों के टोपी सहित गर्म स्वेटर (हुड्डी) पहनकर प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्सुकता के साथ स्वेटर पहने। इस दौरान सोसायटी ने स्कूल के छियालीस बच्चों को स्वेटर पहनाये।