जिला अंधता निवारण समिति, राजकीय जेएलएन अस्पताल नागौर तथा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में जायल में होगी नेत्र जांच, नागौर में होगा ऑपरेशन
जिला कलक्टर को बताई शिविर की कार्य योजना,किया बैनर व पोस्टर का विमोचन
नागौर।
जिले के जायल उपखण्ड व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नए साल 2025 की 16 व 17 जनवरी की तारीख नेत्र रोगियों के लिए सुकुन भरी रहेगी। किसी को आंख से कम दिखा रहा तो वह जांच करवाकर तत्काल उपचार ले सकता है, साथ ही आवश्यकता पड़ी तो दूसरे दिन ही नागौर जिला मुख्यालय पर ऑपरेशन तथा लैंस प्रत्यारोपण के जरिए उपचार। यह सब होगा जिला अंधता निवारण समिति, पंडित राजकीय जेएलएन अस्पताल तथा भारत विकास परिषद शाखा नागौर और जायल द्वारा आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह की 16 तारीख को।
जिला अंधता निवारण समिति, पंडित राजकीय जेएलएन अस्पताल तथा भारत विकास परिषद शाखा नागौर और जायल की ओर से नए साल 2025 में समाजसेवी रामजस धारणिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित को 16 जनवरी 2025 को जायल के राजकीय अस्पताल में आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा 17 जनवरी को पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल नागौर में आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र ऑपरेशन यानी लैंस प्रत्यारोपण शिविर की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी तथा भारत विकास परिषद राजस्थान क्षेत्र मंत्री (संपर्क) नृत्यगोपाल मित्तल, स्पाईस बोर्ड के पूर्व सदस्य भोजराज सारस्वत, समाजसेवी हरिराम धारणिया व नगर परिषद पार्षद नवरतन बोथरा के साथ निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर के करपत्रक, बैनर व पोस्टर का विमोचन किया और आयोजन की सफलता की मंगलकामनाएं दी। इस मौके पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चौधरी, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, बजरंग शर्मा, महावीरसिंह सांदू, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, कपिल तोलावत, यतिराज धनावत, रामनिवास झाङवाल, प्रहलाद भाटी तथा प्रमिल नाहटा आदि मौजूद रहे।