अकीदत के फूल पेश कर चढ़ाई चादर सूफी की दरगाह में उर्स की धूम
नागौर. सूफी साहब की दरगाह में चल रहे 773 वें उर्स के दौरान दूसरा उर्स मुबारक रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया, रविवार होने के चलते बड़ी संख्या में जायरीन अलग-अलग इलाकों से नागौर पहुंचे और यहां सूफी के दर पर चादर चढ़कर अकीदत के फूल पेश किए। वही यहां पर मन्नतों और मुरादों के धागे भी बांधे गए, लोगों ने अपनी दिलों की कमाना को लेकर अकीदत जाहिर की, उर्स में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई परेशानी कासामना नहीं करना पड़े उसको लेकर सूफी साहब दरगाह कमेटी की तरफ से विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है।
दुल्हन की तरह सजी दरगाह
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर खान ने बताया कि उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया गया है, रंग बिरंगी लाइटों से दरगाह गुलजार नजर आ रही है, दुल्हन की तरह सजी हुई दरगाह के तस्वीरों को जायरीन अपने मोबाइल के कैमरो में कैद करते हुए नजर आ रहे है, वहीं यहां दरगाह में जायरीनों के लिए आई लव सूफी लिखा हुआ सभी को काफी पसंद भी आ रहा है। खान ने बताया कि जायरिम को किसी तरह से कोई परेशानी नहीं आए उसके लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं संभालने के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया हुआ है, इन कमेटी में 10-10 लोगों को शामिल किया गया है, सुबह से लेकर शाम तक जायरीनों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है,
तीसरी आंख से रखी जा रही नजर
शमशेर खान ने बताया कि दरगाह में जान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, राजस्थान पुलिस के जवान अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं, वही दरगाह में 70 से ज्यादा कैमरे अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं, यहां अलग अलग शिफ्ट में कार्यकर्ता कमरे पर नजर रखे हुए हैं जो हर एक पर नजर रख रहे हैं, जो भी कोई संदिग्ध लोग नजर आ रहे है उनके बारे में जानकारी पुलिस को दी जा रही है। वहीं दरगाह में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कमेटी की तरफ से की गई है। महिलाओं महिला कार्यकर्ता और पुरुषों में पुरुष कार्यकर्ता व्यवस्थाएं संभाल रहे है।
अलग अलग चादर पेश
वहीं दूसरे उर्स के मौके पर दारुल उलूम सूफिया हमीदिया के पदाधिकारी और बच्चों की तरफ से सुबह 10:00 बजे दरगाह के आस्ताने पर चादर चढ़ा कर हकीकत के फूल पेश किए गए, वहीं राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य हाजी सलीम खान सोढा की तरफ से चादर पेश की गई, जावेद सोढ़ा, असलम सोढ़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे, वहीं सोमवार और मंगलवार को लगातार अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।