30 से अधिक आयु की महिलाओं की होगी ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
स्वस्थ नारी चेतना अभियान सात नवम्बर
लोगों को कैंसर के प्रति किया जाएगा जागरूक
नागौर.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात नवम्बर से स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया जाएगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा। इसके तहत 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के उपलक्ष में अभियान क्रियान्वित किया जाएगा। इसके तहत कैंसर बीमारी की सेवाओं के मुख्य आधार अवेयरनेस, स्क्रीनिंग, डॉयग्नोस, टीटमेंट और फोलोअप को मजबूत करने के लिए द्वि मासिक स्वस्थ नारी चेतना अभियान शुरू किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को कैंसर के कारण, रोकथाम, उपचार व जटिलताओं को जानने के महत्व के बारे में जागरूकता बढाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जो 10 जनवरी 2025 तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक जिले में दस प्रतिशत से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करने एवं उपचार शुरू करना है। इस अभियान के तहत जिला, ब्लॉक, गांव स्तर तक जिम्मेदारी तय की गई है।