त्रि-दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य श्री चेत्यसागर महाराज के सानिध्य में हुआ प्रारंभ
इसके बाद भूमि शुद्धि की गई साथ ही प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण पारसमल मनीषकुमार पाटनी परिवार द्वारा मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर इशान इन्द्र अनिलकुमार-रेखा देवी बड़जात्या, सनत कुमार इन्द्र मंजूदेवी जैन, माहेन्द्र इन्द्र अनिल कुमार- संतोषदेवी चांदुवाल, मंगल कलश स्थापना चन्द्रप्रकाश पीयूष कुमार बड़जात्या परिवार, अखण्ड ज्योति कर्ता का सौभाग्य मानकचंद मोतीलाल नवीनकुमार बड़जात्या परिवार को मिला। शिखर ध्वजारोहण (पाश्वनार्थ) करने का सौभाग्य राजेशकुमार मुकेशकुमार काला परिवार को एवं शिवर ध्वजारोहण (महावीर स्वामी) जीवराज सुरेन्द्र कुमार चांदुवाल परिवार एवं शिवर ध्वजारोहण (शांतिनाथ) गजेन्द्रकुमार पवनकुमार सबलावत परिवार को प्राप्त हुआ।
भगवान आदिनाथ की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य झूमरमल प्रकाशचन्द्र पहाड़िया परिवार को मिला साथ हो चन्द्रप्रभू भगवान की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य श्रीमती मंजूदेवी नरेन्द्रकुमार कासलीवाल परिवार को व शांतिनाथ भगवान की मूर्ति विराजमान करने का सौभाग्य सुरेश कुमार कुसुमदेवी परिवार को मिला। भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति विराजमान का सौभाग्य सुभाषचन्द्र सरलादेवी, रवि-भारती बड़जात्या परिवार को मिला। सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य प्रकाशचन्द्र सुमनदेवी पहाड़िया परिवार व भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य रतनलाल किरणदेवी बड़जात्या परिवार को एवं धनपति कुबेर इन्द्र बनने का सौभाग्य संदीपकुमार- प्रियंकादेवी कासलीवाल को एवं महायज्ञ नायक इन्द्र बनने का सौभाग्य ओमप्रकाश गुणमाला परिवार को प्राप्त हुआ है। दोपहर 1 बजे सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, अंकुरा रोपण, जाप्यारंभ, श्री जीनाभिषेक, लघुयाग विधान का विधि विधान से पूजन किया गया।
इस कार्यक्रम में वात्सल्य भोजन पुण्ण्यार्जक कराने का सौभाग्य विनोद कुमार अजयकुमार लुहाइड़िया परिवार जयपुर एवं पारसमल संजयकुमार सबलावत परिवार को मिला। इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के महेन्द्र पहाड़िया, ओम सबलावत, महिपाल पहाड़िया, सुशील बड़जात्या, हुलास बाकलीवाल, जिनेन्द्र कुमार जैन, अनिल चांदुवाल, महेन्द्र चांदुवाल, प्रमोद बाकलीवाल, मनीष पाटनी, रवि बड़जात्या, रोहित बाकलीवाल, आशीष नबलावत सहित महिला एवं बच्चे मौजूद थे।