Type Here to Get Search Results !

गांव-ढाणी तक दे रहे तम्बाकू मुक्त जीवन का संदेश

 गांव-ढाणी तक दे रहे तम्बाकू मुक्त जीवन का संदेश

जिले में 23 नवम्बर तक चलेगा टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन

swasth


नागौर।
राज्य में तम्बाकू रोकथाम एवं आमजन को लेकर जागरूक करने के लिए टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 शुरू संचालित किया जा रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी टीम हैल्थ नागौर ,ि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में प्रयासरत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के मार्गदर्शन में विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़,  मिशन निदेशक एनएचएम श्रीमती डॉ. भारती दीक्षित तथा जिला कलक्टर श्री अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार नागौर जिले में टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन कार्ययोजना के अनुसार संचालित किया जा रहा है।
नागौर जिले में इस अभियान के तहत जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला लेवल कमेटी की बैठक गत माह आयोजित की जा चुकी है, जिसमें कार्ययेाजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों व समस्त बिक्री केन्द्रों किसी भी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थान, दुकान, कियोस्क, डेयरी, होटल, बार एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों के आसपास खाद्य सामग्री के साथ-साथ तम्बाकू उत्पाद को बेचता, उपयोग करता व प्रदर्शन करता हुआ पाया गया तो संबंधित पर कोटपा अधिनियम के तहत होने वाली कार्रवाई के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
सीएमएचओ डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि अभियान के तहत सरकारी चिकित्सा संस्थानों से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक टीम हैल्थ नागौर का हर सदस्य गांव व शहर में आमजन को तम्बाकू पदार्थों का सेवन नहीं करने का संदेश दे रहा है। विशेष रूप से युवाओं को तम्बाकू मुक्त जीवन जीने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें इस अभियान में बतौर जागरूक नागरिक सहयोग करने की अपील भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 23 नवम्बर तक संचालित होने वाले इस अभियान के गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम तथा आशा सहयोगिनी खण्ड स्तर से खण्ड कार्यक्रम अधिकारियों के समन्वय से गांवों में मुख्य स्थानों पर रैली इत्यादि का आयोजन भी करेंगे। इसके साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों तथा जागरूक युवाओं के सहयोग से गांव के मुख्य स्थानों पर नारा लेखन का काम भी इस अभियान के तहत किया जाना है।

चिकित्सा संस्थानों में तम्बाकू नियंत्रण के लिए समन्वय समिति

मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों को भी तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने पर काम होगा। इसे लेकर समस्त बीसीएमओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियेां, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा एएनएम को निर्देश जारी कर दिए गए है। इस कार्य के लिए संबंधी चिकित्सा संस्थान पर एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। यह समिति स्टॉफ सेन्सिटाइजेशन, साइनेज प्रदर्शन, 100 गज में तम्बाकू निषेध के नियमों की पालना तथा रिपोर्टिंग संबंधी काम करेगी। इसके साथ-साथ तम्बाकू मुक्त आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। यह काम संबंधित केन्द्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम तथा आशा सहयोगनी के जिम्मे दिया गया है।
mi

mahaveer


टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र तथा नवरस ग्रुप के संयुक्त तत्तावधान में युवक-युवतियों की ओर से तम्बाकू पदार्थो का सेवन नहीं के प्रति आमजन को प्रेरित करने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन होगा। नवरस ग्रुप के टीम लीडर हेमेन्द्र पालड़िया ने बताया कि यह रैली नकास दरवाजा से पुराना अस्पताल के आग से रवाना होगी जो स्टेशन चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, नेहरू युवा केन्द्र, किले की ढाल होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी, यहां पर तम्बाकू पदार्थों का बहिष्कार करने संबंधी जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। यह रैली सुबह साढ़े दस बजे रवाना होगी।
तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित

अभियान के जिला नोडल व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने बताया कि टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में जिले की सभी 261 ग्राम पंचायतों में सरपंचों, उप सरपंच तथा वार्ड पंचों सहित ग्राम सभा के सदस्यों के सहयोग से तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव जिले की ग्राम पंचायतों में दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में पारित किए गए। इसके तहत तम्बाकू मुक्त ग्राम की गाइड लाइन के अनुसार प्रमुख स्थानों पर तम्बाकू मुक्त ग्राम धूम्रपान निषेध बोर्ड व साइनेज का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
vipul



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad