Type Here to Get Search Results !

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड नियंत्रण सेल का निरीक्षण

 *नागौर - विधानसभा उप चुनाव 2024*


*जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड नियंत्रण सेल का निरीक्षण,*


*प्रकोष्ठ की तमाम गतिविधियों का अवलोकन करते हुए जताया संतोष,*

*और अधिक बेहतर कार्य संपादन के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
hero

नागौर, 19 अक्टूबर / जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री अरुण कुमार पुरोहित ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेट नियंत्रण कक्ष, सी विजिल सेल तथा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) सेल का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान श्री पुरोहित ने प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिकों से विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
achar


श्री पुरोहित ने प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न न्यूज चैनल्स, समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के कार्यों का अवलोकन किया और इनसे संबंधित रिकार्ड संधारण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरोहित कोएमसीएमसी प्रकोष्ठ के शिफ्ट प्रभारी श्री राधेश्याम द्वारा बताया गया की प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन सीईओ, डीईओ, एटी टीम तथा खींवसर विधानसभ के आरओ को भी नियमित रूप से सूचनाएं प्रेषित की जा रही हैं।
एमसीएमसी के शिफ्ट प्रभारी ने यह भी जानकारी दी कि प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न टीवी चैनल, केबिल चैनल पर किसी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार पट्टी इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
mi

mahaveer


 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरोहित ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि जैसे-जैसे चुनाव प्रचार कार्य गति पकड़ेगा, उसी के अनुरूप सतर्क रहकर राजनैतिक दल व संबंधित उम्मीदवार के खर्च में राशि शामिल करवाने का कार्य किया जाये।
निरीक्षण के दौरान एमसीएमसी में नियुक्त शिफ्ट प्रभारी, अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
श्री पुरोहित ने नियंत्रण कक्ष के नंबर पर आ रहे कॉल्स की प्रकृति एवं उनके रिस्पॉन्स के प्रति संवेदनशील एवं सजग रहने के निर्देश दिए।
vipul



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad