भंवर विश्नोई बने निर्विरोध जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम के अध्यक्ष
जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम,नागौर के चुनाव सम्पन्न।
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा के निर्देशन में
2024 से 2028 तक जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम के हुए चुनाव में अध्यक्ष भंवर विश्नोई
सचिव कमलेश कुमार
कोषाध्यक्ष राजेश सोनी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर चुने गए ।
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा के निर्देशन में
2024 से 2028 तक जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम के हुए चुनाव में अध्यक्ष भंवर विश्नोई
सचिव कमलेश कुमार
कोषाध्यक्ष राजेश सोनी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर व्यास
रामस्वरूप सैनी
उपाध्यक्ष
पन्नालाल कच्छावा,
बालकिशन,
सयुंक्त सचिव
हर्षिता,सूर्यकांत कच्छावा, जितेश सोनी
कार्यकारिणी सदस्य
सज्जनलाल
मेहराम सांखला निर्वाचित हुए ।
चुनाव अधिकारी शिवशंकर व्यास सेवानिवृत प्राचार्य ने बताया कि समस्त 12 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।
जिला खेल अधिकारी
सोहनलाल गोदारा
राजस्थान पॉवर लिफ्टिंग सँगम की ओर से पर्यवेक्षक राजाराम शर्मा अध्यक्ष जोधपुर जिला पॉवर लिफ्टिंग संगम,,
खेल आफिस से राजवीरसिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने कहा कि किसी खेल संघ में आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन होना सराहनीय है,इससे खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा ये आंतरिक,आत्मिक शक्ति का खेल है।
आप लोग इस बात का ध्यान रखे हमारे ख़िलाडी किसी तरह के नशे में लिप्त नही हो उनमें नशे की लत नही पड़े।
उन्होंने कहा कि खेल संघ थैले में नही चले।खेल मैदान में चले और वास्तविक खिलाड़ी ही अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढ़े आप उन्हें रोके नही अपने स्वार्थ में।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए।
भाई भतीजावाद से खेल और खिलाड़ियों को सदैव दूर रहे।
नियमित अभ्यास होना जरूरी है।
राज्य संघ पर्यवेक्षक राजाराम शर्मा ने कहा कि नागौर का फिर से राजस्थान में नाम हो ऐसी रुपरेखा बनाकर कार्य करे।
सचिव कमलेश कुमार ने धन्यवाद देते हुवे विश्वास दिलाया कि आप सभी के निर्देशन में खेल संघ मजबूती से कारी करेगा।
इस अवसर पर अनेक खिलाड़ी,पूर्व खिलाड़ी,गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे l