आज 8 सितंबर 2024 को श्रीमती डॉ मंजू बाघमार राज्य मंत्री PWD व महिला बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार की अभिषंशा से नागौर से सीकर वाया हरिमा, डेह, सोमणा, सोनेली, मागलोद माताजी दुस्ताऊ, जायला , डीडवाना' सीकर मार्ग पर निगम वाहन को संचालन शुरू किया गया l
इस सेवा को आज केन्द्रीय बस स्टैण्ड नागौर से राज्य मंन्त्री डॉ मंजू बाघमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया l शुभारम्भ के समय स्थानीय भाजपा नेतागण व निगम के मुख्य प्रबंधन राजेश चौधरी तथा निगम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मुख्य प्रबंधक राजेश चौधरी द्वारा राज्य मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया व जगदीश डिडेल द्वारा बाघमरा को शोल ओड़ाकर अभिनन्दन किया गया l
नरेश डिडेल टाइम टेबल प्रभारी ने बताया यह बस सेवा रोजाना सुबह 6 बजे केन्द्रीय बस स्टेण्ड नागौर से रवाना होकर हरिमा, डेह, सोमणा, सोनेली, मागलोद माताजी दुगस्ताऊ, जायला , डीडवाना' होते हुए 10.15 बजे सीकर पहुंचेगी तथा उसी दिन सीकर से वापिस 12.30 बजे रवाना होकर 17.00 बजे नागौर पहुंचेगी l यह निगम की बस यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहेगी l
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से रोड़वेज बस सेवा के लिए की जा रही मांग आज पूरी हुई। इससे अब गोठ मांगलोद के दधिमती माता मन्दिर और डेह के कुंजल माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी फायदा मिलेगा। वहीं राज्यमंत्री के पैतृक गांव सोनेली सहित आस पास के गांव सोमणा, मांगलोद के ग्रामीणों को देश आजादी के बाद पहली बार रोडवेज बस सेवा का लाभ मिला है। इस दौरान सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल थालोड़ सहित अन्य ग्रामीणों ने भी आभार जताया।