Type Here to Get Search Results !

पंचांग - 24-09-2024

 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
*⛅दिनांक-24सितम्बर 2024*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*

jyotish

*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - सप्तमी दोपहर 12:38:13तक तत्पश्चात अष्टमी*
*⛅नक्षत्र - मृगशीर्षा रात्रि 09:53:09 तक तत्पश्चात     आद्रा*
*⛅योग    व्यतिपत     रात्रि 01:25:24 तक पश्चात वरियान*
*⛅ चन्द्र राशि       वृषभ    till 09:54:24*
*⛅चन्द्र राशि       मिथुन    from 09:54:24*
*⛅सूर्य राशि~कन्या*
*⛅सूर्योदय~    06:25:40*    
*⛅सूर्यास्त~    18:27:47*
 *⛅राहु काल_हर जगह का अलग है- प्रातः 03:27 से दोपहर 04:58 तक*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:49 से 05:37 तक*
*⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:03 से दोपहर 12:51 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:03 सितम्बर 25 से रात्रि 12:51 सितम्बर 25 तक*

   *⛅चोघडिया, दिन⛅*
रोग    06:26 - 07:56    अशुभ
उद्वेग    07:56 - 09:26    अशुभ
चर    09:26 - 10:56    शुभ
लाभ    10:56 - 12:27    शुभ
अमृत    12:27 - 13:57    शुभ
काल    13:57 - 15:27    अशुभ
शुभ    15:27 - 16:58    शुभ
रोग    16:58 - 18:28    अशुभ

      *⛅चोघडिया, रात⛅*
काल    18:28 - 19:58    अशुभ
लाभ    19:58 - 21:27    शुभ
उद्वेग    21:27 - 22:57    अशुभ
शुभ    22:57 - 24:27    शुभ
अमृत    24:27 - 25:57    शुभ
चर    25:57 - 27:27    शुभ
रोग    27:27 - 28:56    अशुभ
काल    28:56 - 30:26    अशुभ
kundli

*🛕पितृ दोष एवं निवारण🛕*
प्राचीन ज्योतिष ग्रंथों में पितृदोष सबसे बड़ा दोष माना गया है. इससे पीड़ित व्यक्ति का जीवन अत्यंत कष्टमय हो जाता है. जिस जातक की कुंडली में यह दोष होता है उसे धन अभाव से लेकर मानसिक क्लेश तक का सामना करना पड़ता है. पितृदोष से पीड़ित जातक की उन्नति में बाधा रहती है. आमतौर पर पितृदोष के लिए खर्चीले उपाय बताए जाते हैं लेकिन यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष बन रहा है और वह महंगे उपाय करने में असमर्थ है तो भी परेशान होने की कोई बात नहीं.
पितृदोष का प्रभाव कम करने के लिए ऐसे कई आसान, सस्ते व सरल उपाय भी हैं जिनसे इसका प्रभाव कम हो सकता है.
कोई भी उपाय करने से पहले सर्वप्रथम और महत्वपूर्ण उपाय यह है कि हर इंसान अपने जीवित माता - पिता को आदर- सम्मान देवें और यथाशक्ति उन्हें सुख - सुविधा प्रदान कराएं.परिवार के  जो गुजर गये हैं उनका स्मरण कर उनकी आत्मा की शान्ति का विधान अनुसार पुजन आवश्यक हे,
पितृ दोष कही न कही अनेको दोषों को उत्पन्न करने वाला होता है जैसे की वंश न बढ़ने का दोष, असफलता मिलने का दोष, बाधा दोष और भी बहुत कुछ. पितृ पक्ष में की गयी पूजा और तर्पण अगर विधि विधान और मन लगाकर किया जाए तो अच्छे फल देने वाली सिद्ध होती है.
mi

mahaveer


घर में पितृ दोष होगा तो संतान की शिक्षा, दिमाग, व्यवहार पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता.
जिन जातकों को पितृ दोष होता है उनके बहुत से कारण होते है की हमारे अपने पितरों से सम्बन्ध अच्छे नहीं हो पाते, कारण, आपके जीवन में रुकावटें, परेशानियाँ और क्या नहीं होता.
बालो पर सबसे पहले प्रभाव पड़ता है, जैसे समय से पहले बालों का सफ़ेद हो जाना, सिर के बीच के हिस्से से बालों का कम होना, हर कार्य में नाकामी हाथ लगाना, घर में हमेशा कलह रहना, बीमारी घर के सदस्यों को चाहे छोटी हो या बड़ी घेरे रखती है, यह सब लक्षण होने से घर मे पितृ दोष है. अगर घर में पितृ दोष है तो किसी भी सदस्य को सफलता आसानी से हाथ नहीं लगती.

पितृ दोष कुंडली में होने से कुंडली के अच्छे ग्रह उतना अच्छा फल नही देते जितना उन्हें देना चाहिए.
घर के सभी लोग आपस में झगड़ते है, घर के बच्चों के विवाह देरी से होते है, विवाह करने में बहुत दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है.
अगर पितृ दोष हावी होने से घर में धन नहीं रुकेगा. संचित धन भी बीमारी या क़र्ज़ देने, चुकाने में चला जायेगा. पुरानी चीजे ठीक कराने में धन निकल जायेगा पर रुकेगा नहीं.
परिवार की मान और प्रतिष्ठा में गिरावट आती है, पितृ दोष के कारण घर में पेड़-पौधे या फिर जानवर नहीं पनप पाते. घर में शाम आते आते अजीब सा सूनापन हो जायेगा जैसे की उदासी भरा माहौल, घर का कोई हिसा बनते बनते रह जायेगा या फिर बने हुए हिस्से में टूट-फुट होगी, उस हिस्से में दरारे आ जाती है.
घर का मुखिया बीमार रहता है, रसोई घर के आस पास वाली दीवारों में दरार आ जाते है. जिस घर में पितृ दोष हावी होता है उस घर से कभी भी मेहमान संतुष्ट होकर नहीं जायेंगे चाहे आप कुछ भी क्यूँ न कर ले या फिर कितनी ही खातिरदारी कर ले, मेहमान हमेशा नुक्स निकाल कर रख देंगे यानी की मोटे तौर पर आपकी इज्ज़त नहीं करेंगे.
घर में चीजे और साधन होते हुए भी घर के लोग खुश नहीं रहते. जब पैसे की जरुरत पड़ती है तो पैसा मिल नहीं पाता. ऐसे घर के बच्चों को उनकी नौकरी या फिर कारोबार में स्थायित्व लम्बे समय बाद ही हो पाता है, बच्चा तेज़ होते हुए भी कुछ जल्दी से हासिल नहीं कर पायेगा ऐसी परिस्थितियाँ हो जायेंगी.
जिस घर में पितृ दोष होता है उस घर में भाई-बहन में मन-मुटाव रहता ही रहता है. कभी कभी तो परिस्थितियाँ ऐसी हो जाती है की कोई एक दूसरे की शकल तक देखना पसंद नहीं करता. जिस घर में पितृ दोष हो पति- पत्नी में बिना बात के झगडा होना भी ऐसे घर में स्वाभाविक है.
ऐसे घर के लोग जब एक दूसरे के साथ रहेंगे तो हमेशा कलेश करके रखेंगे परन्तु जैसे ही एक दुसरे से दूर जायेंगे तो प्रेम से बात करेंगे.
घर में स्त्रियों के साथ दुराचार करना, उन्हें नीचा दिखाना, उनका सम्मान न करने से शुक्र ग्रह बहुत बुरा फल देता है जिसका असर आने वाली चार पीड़ियों तक रहता है.
जिस घर में जानवरों के साथ बुरा सुलूक किया जाता है उस घर में पितृ दोष आना स्वाभाविक है. और जो जानवरों के साथ बुरा सुलूक करते है वह ही नहीं अपितु उनका पूरा परिवार और उनकी संतान पर पितृ दोष के बुरे प्रभाव के हिस्सेदार जाने-अनजाने में बन जाते है.
जिस घर में विनम्र रहने वाले व्यक्ति का अपमान होता है वह घर पितृ दोष से पीड़ित होगा, साथ में जो लोग कमजोर व्यक्ति का अपमान करेंगे वह भी पितृ दोष से प्रभावित होंगे.
जमीन हथियाने से, हत्या करने से पित्र दोष लगता है.
जो लोग समाज-विरॊधि काम काम करते हैं उनका बृहस्पति खराब होकर उनकी कई पीढ़ियों तक पितृ दोष देता रहता है.
बुजुर्गों का अपमान जहा हुआ वह समझिये पितृ दोष आया ही आया.
सीढ़ियों के निचे रसोई या फिर सामान इक्कठा करने का स्टोर बनाने से पितृ दोष लगता है.
मित्र या प्रेमी को धोखा देने से पितृ दोष लगता है, शेर-मुखी घर में रहने वाले लोगो को पितृ दोष के दुष्प्रभाव झेलने पड़ते है. {शेर-मुखी ऐसा घर होता है जो शुरू शुरू में चौड़ा होता है परन्तु जैसे जैसे आप घर के अंदर जाते जायेंगे वह पतला होता चला जाता है.
पितर दोष लक्षणों अनुसार जानना आवश्यक हैं। और सामान्य उपाय करे।
पंछीयो को अनाज पानी, सूर्य अर्घ्य, चींटियों को दाना, गाय की सेवा चारा, गजेंद्र मोक्ष, गीता का सातवां अध्याय एवं मानव सेवा कल्याणकारी समाज सेवा का हिस्सा बने धोखा ना देवे ईमानदारी का परिचय दे। नियमित नवग्रह व नक्षत्र के पेड़ लगाए पब्लिक प्लेस पार्क आदि में।
▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से एवं उचित माध्यमों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको  केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा नागौर (राजस्थान)*
*Mobile. 8387869068*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞*
vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad