पर्युषण पर्व के चौथे दिन भगवान को आंगी पहनाई
श्री जैन श्वेताम्बर समाज में पर्युषण महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भास्कर खजान्ची ने बताया कि पर्युषण पर्व के चौथे दिन हीरावाड़ी स्थित प्राचीन ऋषभदेव स्वामी के मन्दिर में ऋषभदेव भगवान, दादा गुरुदेव के पगलियों व अधिष्ठायक देव भैरू बाबा की आंगी रचना की गई। चांदी की आंगी पर रंगीन मोती, स्टोन, रंगीन रेशमी डोरी, चमकी, फूल आदि से सजावट करके भगवान को आंगी पहनाई गई ।
आंगी रचना कुशल खजान्ची,विकास बोथरा, प्रदीप डागा, अंकित डागा व विनय बोथरा, कल्प खजाचीं एवं चन्प्रकाश पुजारी ने की। ईशा खजान्ची व नलिनी खजान्ची ने पाट पर रंगीन चावलों से गवली बनाई। श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ श्री संघ में विकास बोथरा (शेरू) के अखण्ड उपवास का आज चौथा दिन है । आंगी रचना व गवली की सजावट को देखने व दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड पड़े। आंगी रचना व गवली की सजावट रोजाना अलग-अलग होगी। आंगी रचना का कार्यक्रम हीरावाडी मन्दिर में 8 सितम्बर तक चलेगा। इसका सम्पूर्ण लाभ जबरमल, हस्तीमल, प्रकाशमल, पूर्व वित्त सचिव पं० बंगाल आई. ए. एस. चंचल मल बच्छावत, माणक, अनिल व सरदार मल बच्छावत परिवार ने लिया । मन्दिर की विशेष सजावट का लाभ श्रीपाल, अनिल, सुनील व संजय खजान्ची परिवार ने लिया।