Type Here to Get Search Results !

महामण्डलेश्वर का कामधेनु सैनिकों ने 351 फिट लम्बा साफा पहनाकर किया स्वागत

महामण्डलेश्वर का कामधेनु सैनिकों ने 351
फिट लम्बा साफा पहनाकर किया स्वागत
gaushala

कामधेनु सेना की त्रिशुल दीक्षा हुए सम्पन्न, गौरक्षक व गौभक्त की उपाधि से किया सम्मानित  
त्याग, बलिदान व ज्ञान का प्रतीक है भगवा साफा, 201 कामधेनु सैनिकों को दी त्रिशुल दीक्षा

नागौर।  कामधेनु सेना राष्ट्रीय कार्यालय में कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य आज 28.9.24 को कामधेनु सेना  त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम बड़े ही धुमधाम से सम्पन्न हुआ। संस्थापक का जोधपुर संभाग की कामधेनु सेना टीम ने भगवा रंग का 351 फिट लम्बा साफा पहनाकर व पुष्पमाला पहनाकर बड़े ही धुमधाम से स्वागत सम्मान कर आशीवार्द लिया। भगवा रंग एक त्याग, बलिदान, ज्ञान प्रतीक है सर्वप्रथम महामण्डलेश्वर ने भारत माता के जयकारे का उद्घोष कर कामधेनु सैनिकों व गौभक्तों का अभिवादन किया। महामण्डलेश्वर ने उद्बोधन द्वारा क्रांतिकारी विचारों के साथ बताया कि जीवन में इंसान को ईमानदारी की राह पर चलना चाहिए और त्याग की भावना रखनी चाहिए व कामधेनु सैनिकों को राष्ट्रहित कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा गौमाता की रक्षार्थ शस्त्र व शास्त्र दोनो की हमें आवश्यकता हैं इस दौरान कामधेनु सेना राष्ट्रीय प्रभारी ने बताया कि कामधेनु सेना व गो चिकित्सालय के सहयोग से प्रतिदिन सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त व निराश्रित गोवंश को समय-समय पर अपने क्षेत्र की नजदीकी गोशालाओं में आप द्वारा भिजवाते रहते हैं। प्रदेश की आर्थिक दृष्टि से कमजोर गौशालाओं में चारा-पानी की सहायता कराने जैसै आप गोरक्षार्थ, गोसेवार्थ, वीरतापूर्वक व साहसिक कार्य करते रहते हैं। आपके इस साहसिक कार्य व वीरतापूर्वक कार्य से प्रसन्न होकर कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में 201 कामधेनु सैनिकों को त्रिशुल दीक्षा दी गई। साथ ही सभी कामधेनु सैनिकों व गौभक्तों को साफा पहनाकर, तिलक कर ‘‘गौरक्षक व गौभक्त’’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।
shri

कामधेनु सेना के पदाधिकारियों ने भाग लेकर गोरक्षार्थ, गोसेवार्थ, हिन्दुत्व, राष्ट्रहित, धार्मिक व जनहितार्थ मुद्दो पर विशेष चर्चा की। इस दौरान कामधेनु सेना पूर्व राज. प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत, राज.प्रदेशाध्यक्ष दुर्गाराम जाखड़, राज.प्रदेश कोषाध्यक्ष बगताराम गोदारा, जोधपुर जिला मिडिया प्रभारी नरेन्द्र देवड़ा, जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राकेश सैन, जोधपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, केरू ग्राम टीम, जोधपुर तह. महासचिव मदाराम टाक, जयसिंह गहलोत, गौभक्त प्रेमसिंह सोलंकी, पुखराज सोलंकी, भतुराम  परिहार, सुनिल प्रजापत, हिरालाल देवड़ा, रविन्द्रचौहान, गिरधारी देवड़ा, दिनेश देवड़ा, नेनाराम सबरवाल, राजूराम सारण, गुसाईराम, भुराराम पालियाल, नारायण लाल पालीवाल, शैतान पुरी , तेजाराम देवासी, खेमाराम गहलोत, प्रवीण कच्छावाह, प्रवीण सिंह भाटी, नरेश ओड, त्रिलोक टाक, मदनलाल देवड़ा, दुर्गाराम परिहार, सुरेश परिहार, विनोद सांखला, विजय सिंह गहलोत, जितेन्द्र परिहार, मनीष प्रजापत, प्रमोद प्रजापत, विरेन्द्र गहलोत, राजोला ग्राम टीम सहित सैकड़ों की संख्या में कामधेनु सैनिक व गौभक्त मौजूद रहें। 
vipul

  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad