*औचक निरीक्षण कर गैस सिलेण्डर किए जब्त*
नागौर, 02 सितंबर। जिला रसद अधिकारी देवाराम सारण के निर्देशन में प्रवर्तन निरीक्षक रामनिवास बेरवाल, बजरंग एवं जितेन्द्र बशीवाल द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक दुरूपयोग की सूचना पर नागौर पंचायत समिति के पास स्थित अनिल मोटर गैरेज का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर कुल 12 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक व्यवासायिक सिलेण्डर उन्नीस किलोग्राम तथा एक व्यवासयिक सिलेण्डर 5 किलोग्राम का व्यवसायिक दुरुपयोग बिना किसी भण्डारण व विक्रय दस्तावेज के पाये जाने पर उक्त अवैध गैस सिलेण्डर को जब्त किया गया। मौके से गाड़ियों में गैस भरने की इलक्ट्रोनिक मोटर मय नोजल व पाईप तथा एक इलक्ट्रोनिक कांटा भी बरामद किया गया। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक दुरूपयोग के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।