गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को मंदिरों में होगी दोपहर में आरती
*गणेशोत्सव पर घर-घर विराजेंगे और पूरे देश में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा*
नागौर 4 सितंबर - नागौर जिले सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा।भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी इस बार 7 सितंबर शनिवार को मनाई जायेगी।
आचार्य मोहनराम जी स्वामी ,आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री (सवाई माधोपुर) व रमल ज्योतिष आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा ने बताया कि भगवान गणेश जी का जन्म मध्याह्न व्यापिनि चतुर्थी को हुआ था। इस बार चतुर्थी को गणेशोत्सव के लिए गणेश स्थापना व पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर वृश्चिक लग्न 11:39 बजे से 01:55 बजे तक रहेगा। अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:08 - 12:58 pm तक
आचार्य जी ने बताया कि जयंती पर्व में भद्रा का दोष नहीं होता है। इस बार सार्वजनिक पंडालो सहित घर - घर में मिट्टी के विराजेंगे गणपति।वही मंदिरों में गणपति के विग्रहों की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मध्याह्न मे आरती पश्चात प्रसाद वितरण होंगे।इस बार गणेश भक्तों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। सार्वजनिक पांडाल सजने लगे है।अभी से तैयारियों में लगे है।