भारत को जानो प्रश्न मंच संपन्न
दोनों वर्गों के 19 दलों ने दी सहभागिता
विष्णु बाल निकेतन व ग्लोरियस कान्वेंट स्कूल रही प्रथम
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में भारत को जानो राष्ट्रीय प्रकल्प का द्वितीय चरण प्रश्न मंच के रूप में संपन्न हुआ। शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक भाग में संपन्न इस प्रश्न मंच प्रतियोगिता में 19 दलों के द्वारा सहभागिता दी गई। इसमें कनिष्ठ वर्ग में दे ग्लोरियस कान्वेंट स्कूल प्रथम रही जबकि सरस्वती बल निकेतन चेनार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं वरिष्ठ वर्ग में विष्णु बाल निकेतन प्रथम व शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वित्तीय विजेता बने।
इसमें कनिष्ठ वर्ग में दे ग्लोरियस कान्वेंट स्कूल की बालिका हंसिका कच्छावा व आरवी जाट रविवार 29 सितंबर को डेगाना में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में नागौर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी जबकि वरिष्ठ वर्ग में विष्णु बाल निकेतन की बालिका खुशबू व उषा वरिष्ठ वर्ग में नागौर शाखा की तरफ से डेगाना में भाग लेगी।
इससे पूर्व परिषद के शाखा सचिव श्रीचरण प्रकाश डागा, भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रभारी अशोक मूंदङा,परिषद के राजस्थान क्षेत्र मंत्री संपर्क नृत्य गोपाल मित्तल, परिषद के वरिष्ठ सदस्य नथमल जैन, बजरंग लाल शर्मा, विकास सोनी, मनोज जैन, हेमन्त जोशी तथा हरदेवराम गारु के द्वारा मां सरस्वती व मां भगवती भारती का पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार जोशी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम टाक, गुलाब राम जाखड़, बिरदीचंद सांखला, अरविन्द बोङा व बालकिशन भाटी द्वारा प्रतियोगिता में सहयोग किया गया।