Type Here to Get Search Results !

हरियालों राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, नागौर व विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

"हरियालों राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, नागौर में हुआ वृक्षारोपण"

narsing




    आज राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय नागौर के निर्माणाधीन कैंपस में पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, पी एम ओ डॉ. सुनितासिंह आर्य, अतिरिक्त सी एम एच ओ शीशराम चौधरी ने अपने करकमलों से एक एक पेड़ लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य भंवर लाल डांगा ने बताया कि आज हरियालो राजस्थान अभियान में प्रशिक्षणार्थीयो एवम प्रशिक्षकों ने इस कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह पूर्वक मिलकर 101 छायादार एवम फलदार पौधे लगाये तथा प्रत्येक ने एक एक पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
     इस अभियान में महाविद्यालय के व्याख्याता विजय कुमार शर्मा, बालमुकंद सैनी,  खेमाराम लोयल , रामलाल सुथार, विनोद व्यास, महिपाल कुड़ी, श्रीमती विमला, ईश्वर सिंह (व. स) एवम अरशद अली(MMW) उपस्थित रहे। तथा इस अभियान में रमेश खोजा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का विशेष सहयोग रहा।

seema

 

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में भी हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया

barani


मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता बागड़ी व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नागौर राधेश्याम गोदारा के करकमलों द्वारा पौधारोपण किया गया। शाला के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन ने बताया कि इस अवसर पर शाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमित विजयवर्गीय, व्याख्याता मो यूसुफ पठान, अर्जुनराम डुकिया, बालकिशन भाटी व  मानाराम गोरा सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक बंधुओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में बागड़ी ने कहा कि वर्तमान में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम चल रहा है जिसमें हरियाली तीज के इस शुभ अवसर पर हमें और अधिक पौधारोपण करना चाहिए और जिओ टेग के माध्यम से इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर को हृष्टपुष्ट बनाकर खेल-खेल के माध्यम से पौधे लगाने हैं और शपथ लेनी है कि हम इन पौधों की आजीवन सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ धरती माता का अमूल्य धन है। इस धन की हमें अत्यधिक आवश्यकता है। इसकी बार-बार समय अनुसार पुनः सार संभल करें तथा क्षतिग्रस्त या नष्ट होने पर पुनः पौधा लगाएं। यह पौधा हमें जीवन भर ऑक्सीजन, फल व फूल देता रहेगा। इसलिए इसके महत्व को देखते हुए अधिकतम पौधरोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रतिभा कंवर, अमिता बाना, निशा कंवर, रेंवती सारण, स्वरूप कंवर, सुनील बाना, अरविंद सिंह, भींयाराम गौड, विकास कस्वां, कमल व देवेंद्र गौड का अपने आवास परिसर में सर्वाधिक पौधे लगाने पर एक-एक फल, फूल वाला पौधा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के करकमलों द्वारा भेंट किया गया।

gd

 अमृत पर्यावरण महोत्सव 2024 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंठिलासर में ग्रामीणजन और विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान और विद्यालय परिसर में सघन वृक्षारोपण  किया गया।

ropn

इस अवसर पर सरपंच मदन लाल  सुथार, ग्राम विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़ , ग्राम सेवक संजय चारण, एसएमसी अध्यक्ष कमल किशोर जोशी प्रधानाचार्य श्याम सांदू रामनारायण सैनी, सतीश चंद्र त्रिपाठी , जसकरण विश्नोई , धर्माराम, मनीष माथुर, अमराराम, पूनियाराम निवास, जयराम, कृपाराम परिहार , फतेहचंद चौहान, श्रीमती बीरमा , रामचंद्र बालवा तथा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सुथार उपस्थित रहे।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad