Type Here to Get Search Results !

नागौर रोडवेज कर्मचारी से मारपीट कर बदमाश तीस हजार रूपये लेकर भागे

 नागौर रोडवेज कर्मचारी से मारपीट कर बदमाश तीस हजार रूपये लेकर भागे


     नागौर रोडवेज बस डिपो में दुकान के लिए टेण्डर भरने आए बदमाश गुरुवार को दिनदहाड़े कैशियर से मारपीट कर करीब तीस हजार रुपए लेकर भाग छूटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


वारदात रोडवेज के कर्मचारी गच्छीपुरा निवासी गणेश सारण  के साथ हुई। वो राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के नागौर कार्यालय में रोजाना की तरह दोपहर में अपने काम में जुटा था। इन दिनों रोडवेज डिपो स्थित खाली दुकान के टेण्डर भरने की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को इसका आखिरी दिन है। उसी दिन उचित बोली लगाने वाले आवेदक को दुकान आवंटित की जाएगी। गणेश टैण्डर फार्म और धरोहर राशि लेने के काम में लगा था। दोपहर करीब सवा दो बजे घनश्याम सांखला साथी के साथ उसके पास आया। उसने भी टेण्डर भर रखा था। घनश्याम ने गणेश से पूछा कितने - जनों के टेण्डर आए हैं, इस पर गणेश ने कहा कि यह विभागीय सीक्रेसी का मामला है, वो बता नहीं सकता। इसके बाद घनश्याम ने कहा कि टेण्डर उसके नाम ही खुलना चाहिए। तब गणेश ने कहा कि यह उसके बस की बात नहीं है। यह सुनकर घनश्याम ने आपा खो दिया और गालियां निकालते हुए गणेश को जान से मारने की धमकी दी। उसके पास पड़ी रोडवेज की चेक बुक तक फाड़ दी और गणेश के हाथ से करीब तीस हजार चार सौ रुपए की नकदी लेकर भाग छूटा।

गणेश की आवाज सुनकर कुशाल सिंह समेत अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे, तब तक घनश्याम अपने साथी के साथ भाग चुका था। इस बीच सूचना मिलने पर कोतवाली से एएसआई श्रवणराम, साइबर एक्सपर्ट राकेश सांगवा आदि मौके पर पहुंचे। गणेश ने बताया कि जब घनश्याम अपने साथी के साथ आया उस समय वह टेण्डर की राशि बैंक में जमा कराने के लिए डिटेल बना रहा था। इस दुकान के लिए पंद्रह हजार रुपए की धरोहर राशि ली जा रही है। घनश्याम की रोडवेज बस स्टैण्ड के पास ही कोई चक्की की दुकान है। उसके पास रोडवेज की यह दुकान पहले रह चुकी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad