Type Here to Get Search Results !

पुलिस अधिकारियो ने किया महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का निरिक्षण के साथ किया पौधारोपण

 पुलिस अधिकारियो ने किया महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का निरिक्षण के साथ किया पौधारोपण

mahila

महिला अधिकारिता विभाग महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र महिला पुलिस थाना, नागौर द्वारा आज 06 अगस्त 2024 को महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र महिला पुलिस थाना परिसर में नूर मोहम्मद (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल RPS) नागौर व जय प्रकाश बेनिवाल (SC,ST सैल उप अधीक्षक) उम्मेद सिहं (साईबर पुलिस थाना प्रभारी RPS) महिला थाना प्रभारी श्रीमती समजीदा बानू द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का निरक्षण किया गया।
vraksharopn




महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला पुलिस थाना परिसर में वर्ष 2011 से सचालित है। केन्द्र पर घरेलु हिसां की रिपोर्ट आने पर काउंसलर द्वारा परामर्श करवा के निस्तारित करवाने का प्रयास किया जाता है।

 परामर्शदाता सपना टाक ने बताया केन्द्र पर इस वर्ष जनवरी 2024 से अब तक 140 परिवाद प्राप्त हुये जिसमें 110 में परामर्श के माध्यम से राजीनामा करवाया गया l और 30 परिवाद में कानूनी कार्यवाही की सलाह दी।

 नूर मोहम्मद ने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर आने वाली हर महिला को समूचित न्याय दिलाने व उसकी हर सभंव कानूनी सहायता करने के निर्देश दिए ।

महिला अधिकारिता विभाग टास्क आदेश की पालना में 100 दिवसीय जागरूकता मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला पुलिस थाना परिसर में 30 पौधे लगाये गये जिसमे अधिकारी गण नूर मोहम्मद, जयप्रकाश, उम्मेद सिंह, श्रीमती सजीदा बानू, सामाजिक परामर्शदाता सपना टाक, विधि परामर्शदाता सिद्धेश्वरी व्यास और महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाईजर श्रीमती उर्मिला भाकर व थाना
परिसर स्टॉप हैड कॉन्टेबल बनवारी लाल, हैड कॉन्टेबल लुकमान व कॉन्टेबल जेठाराम, अंजु , शान्ति, मनोज, पाँची, संतोष, मुकनाराम, संतोष, रामचन्द्र मौजुद रहे।
gd

mi

mahaveer

seema


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad