Type Here to Get Search Results !

पंचांग - 06-08-2024

 🗓आज का पंचांग 🗓
*⛅दिनांक - 06 अगस्त 2024*
*⛅दिन - मंगलवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2081*

jyotish



*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - श्रावण*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - द्वितीया    19:51:47 pm तक तत्पश्चात तृतीया*
*⛅ नक्षत्र    मघा    17:42:53तक तत्पश्चात पूर्व फाल्गुनी*
*⛅योग    वरियान    10:58:18 तक तत्पश्चात परिघ*
*⛅करण    बालव    06:53:56 तक तत्पश्चात     तैतुल*
*⛅करण    कौलव    19:51:47तक तत्पश्चात     गर*
*⛅चन्द्र राशि~       सिंह*
*⛅सूर्य राशि    ~   कर्क*

seema

*⛅सूर्योदय    06:02:59*
*⛅    सूर्यास्त    19:18:30*
*⛅राहू काल    15:59 - 17:39    अशुभ*
*⛅ दिशा शूल    उत्तर दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त    04:36 ए एम से 05:19 ए एम*
*⛅अभिजित मुहूर्त    12:14 पी एम से 01:07 पी एम*
*⛅निशिता मुहूर्त    12:20 ए एम, अगस्त 07 से 01:02 ए एम, अगस्त 07*
👌❤️ चोघडिया,दिन ❤️👌
रोग    06:03 - 07:42    अशुभ
उद्वेग    07:42 - 09:22    अशुभ
चर    09:22 - 11:01    शुभ
लाभ    11:01 - 12:41    शुभ
अमृत    12:41 - 14:20    शुभ
काल    14:20 - 15:59    अशुभ
शुभ    15:59 - 17:39    शुभ
रोग    17:39 - 19:19    अशुभ
👌❤️ चोघडिया, रात❤️👌
काल    19:19 - 20:39    अशुभ
लाभ    20:39 - 21:59    शुभ
उद्वेग    21:59 - 23:20    अशुभ
शुभ    23:20 - 24:41    शुभ
अमृत    24:41 - 26:02    शुभ
चर    26:02 - 27:22    शुभ
रोग    27:22 - 28:43    अशुभ
काल    28:43 - 30:04    अशुभ
kundli

*कष्ट निवारण के लिए
हमारे घर में ही कई ऐसी भाग्यवर्धक चीजें होती है, जिनका प्रयोग करने पर हम स्वयं अपने घर-ऑफिस आदि के नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि कर सकते हैं। ऐसे आसान उपाय जिससे हम सकारात्मक ऊर्जा का विकास कर अपने भाग्य को बदल सकते हैं, अपना भाग्य जागृत कर सकते हैं।
*कर्ज मुक्ति के राशिनुसार उपाय*
*अगर आप कर्ज के बोझ तले दबे हैं और उससे बचना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ उपाय है. जिनके प्रयोग से आपका कर्ज शीघ्र ही खत्म हो जाएगा*
gd

*आज की परिस्थितियों के अनुसार हमारे न चाहने पर भी हम क़र्ज़ के बोझ के नीचे दबते चले जाते है. कभी समाज में अपनी प्रतिष्ठा रखने के लिए, कभी व्यापार को चलाने के लिए और कभी बच्चों की पढ़ाई के लिए और कभी मकान कर्ज़ा करना पड़ता है.

*आज के इस भौतिक युग में कर्ज़ा तो बड़ा ही आसानी से बैंकों के द्वारा मिल जाता है परंतु उस को उतारने में सब कुछ दांव पर लग जाता है. कर्ज़ भी हमारे उपर नाम के अनुसार ही होता है और अपनी नाम की राशि के अनुसार हम उपाय करें तो निश्चित ही उसका फल हमे प्राप्त होता है*
mi

mahaveer



*मेष : शहद पानी में मिला कर स्नान करें, बुआ से आशीर्वाद लें.

ओम ऋणहत्रे नमः का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.

वृष : दूध व गंगाजल पानी में मिला कर स्नान करें, स्त्री-पत्नी को खुश रखें.

ओम देत्य गुरुवे नमः का 27 बार जाप प्रतिदिन करें.

मिथुनः गुलाब का फूल गुलाब जल पानी मे मिलाकर स्नान करें. गुड का दान करें.

ओम मंगलाय नम: मंत्र का जाप 27 बार करें.

कर्क : पीली सरसों जल में डाल कर स्नान करें, चने की दाल का दान करें.

ओम यूने नमः का 27 बार जाप करें.

सिंह : काले तिल पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत उरद

की दाल का दान करें. ओम पीपलाय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.

कन्या : सौंफ पानी में मिला कर स्नान करें, कुल्थि की दाल का दान करें.

ओम ग्रहपतये नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.

तुला : पीले पुष्प पानी में डाल कर स्नान करें पीले चावल का दान करें.

ओम वाघिशाय नमः का 27 बार जाप करें.

वृश्चिक : हींग पानी में मिला कर स्नान करें, लाल मसूर की दाल का दान करें. ॐ कुमाराय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.

धनु : दही पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत चावल का दान करें. ओम सुरपूजिताय नमः का 27 बार जाप करें.

मकर : हरी इलायची पानी में मिला कर स्नान करें, सबूत मूंग की दाल का दान करें.

ओम ज्ञान नमः का 27 बार जाप करें.

कुंभ : गंगा जल पानी में मिला कर स्नान करें, चीनी का दान करें.

ओम वामदेवाय नमः का 27 बार जाप करें.

मीन : केसर पानी में मिला कर स्नान करें, गेहूं का दान करें. ओम लोक्षक्षिनेय नमः का 27 बार प्रतिदिन जाप करें.
       क्रमश:........   
        ▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको  केवल जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...

*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा 8387869068*


🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🔯

vipul

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad