*25 अगस्त को एक दिवसीय ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन*
सुमेरपुर,नागौर16अगस्त 2024 भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट व भारतीय वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मोदीनगर में 25 अगस्त 2024 रविवार को होटल पेवेलियन में प्रात :10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक एक दिवसीय ज्योतिष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि इस संगोष्ठी में निम्न विषयों पर ज्योतिषीय मंथन होगा जिसमें"वर्तमान सरकार की वर्तमान स्थिति और पांच वर्षीय कार्यकाल" व "मानव जीवन में संस्कृत का महत्व" व भारत का भविष्य विषय पर 50 से ज्यादा विद्वान संगोष्ठी में भाग लेकर चर्चा करेंगे।।संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष डॉ.विनायक पुलह, व मुख्य अतिथि हस्त रेखा विशेषज्ञ कैप्टेन लेखराज शर्मा होंगे।कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.नरोत्तम पुजारी,बजरंगलाल शर्मा,कार्षणी डॉ.भरत महाराज के सानिध्य में ज्योतिषीय विद्वानों के व्याख्यान होंगे। उसी कड़ी में नागौर के रमल ज्योतिष आचार्य श्री दिनेश प्रेम शर्मा भी भाग लेंगे,कार्यक्रम के प्रभारी व नक्षत्र नाडिका समाचार के संपादक एडवोकेट अखिलेश कौशिक ने बताया कि जिन विद्वानों के सारगर्भित लेख प्राप्त हुए है। उन में से चयनित लेखों को नक्षत्र नाडिका समाचार में प्रकाशित किए जाएंगे। संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महा सचिव आचार्य ओपी शास्त्री सहित संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू व्यवस्थाओं में लगे है।