*अवाप्तशुदा भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए होंगे कैंप आयोजित*
नागौर,23 अगस्त/राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 (नागौर- बीकानेर खंड) व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 (नागौर बाईपास) के अवाप्तशुदा भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। जहां भुगतान में शेष रहें हितधारक की सूचना एकत्रित की जाएगी।
प्राधिकृत अधिकारी भूमि अवाप्ति व अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने बताया कि दिनांक 27 व 28 अगस्त को ग्राम श्रीबालाजी, पाबूथल, करनेतपुरा व बूकर्मसोता के लिए उप तहसील कार्यालय श्री बालाजी में,29 व 30 अगस्त को ग्राम नयागांव,कूकणों की ढाणी,अलाय,बाडाणी व धुंधवालों की ढाणी के लिए ग्राम पंचायत भवन अलाय,3 सितंबर को ग्राम गोगेलाव,इन्दास व दूकोसी के लिए ग्राम पंचायत भवन गोगेलाव में तथा 4 सितंबर को ग्राम अमरपुरा,फागली, अठियासन,ढुढीवास,रामसिया,ताउसर,सिघांणी व चुगावास के लिए तहसील कार्यालय नागौर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संबंधित काश्तकार अपने आवेदन व क्लेम इन कैंप में रख सकते हैं।