महावीर महावीर रोगनिदान केंद्र में रीढ़ की हड्डी सम्बंधित परामर्श शिविर में 52 मरीज हुए लाभान्वित
Lucky Prime News9 अगस्त 24 // महावीर इंटरनेशनल नागौर के रोग निदान केंद्र पर पहला रीढ़ की हड्डी सम्बंधित परामर्श शिविर आयोजित हुआ।
संस्था के अध्यक्ष वीर गौतम चन्द कोठारीओर शिविर संयोजक राजेश रावल ने बताया कि शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के ख्यातनाम स्पाइन सर्जन डॉ नितिन गोयल ने 52 मरीजों की कमरदर्द,गर्दन दर्द,साईटिका, नस का दबना, सर्वाईकल की समस्या,हाथ,पैरों में दर्द या भारीपन,रीढ़ की हड्डी की समस्या फ्रेक्चर. पर परामर्श दिया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी,अनिल बांठिया, राजेश रावल,तिलोकचंद देवड़ा, सुभाष कोठारी
रोव निदा न केंद्र का मेडिकल स्टाफ उपस्तिथ थे।