महिलाओं को विभागीय योजनाओ व घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनयम 2005 के नए कानून की दी जानकारी
दिनांक 29/07/2024 को परामर्शदाता द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र नागौर की सामाजिक परामर्शदाता सपना टाक और महिला सुरक्षा सलाह केंद्र मुंडवा की विधिक परामर्शदाता नाज खोखर और सामाजिक परामर्शदाता निरमा द्वारा 100 दिवसीय मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 12 की विजिट की गई
आंगन बाड़ी केंद्र पर उपस्थित महिलाओं को विभागीय योजनाओ के के साथ साथ घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनयम 2005 के नए कानून के बारे में जानकारी दी गई।
181 वुमन हेल्प लाइन पर घर बैठे अपनी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी गई, शिक्षा सेतु योजना, व बाल विवाह रोकथाम के बारे में चर्चा की गई।
आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता सुमन के साथ 10 से 12 महिलाएं मौजूद रही महिलाओं को इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र नागौर, वन स्टॉप सेंटर नागौर के बारे में भी जानकारी दी।