Type Here to Get Search Results !

बहुत कम ऐसी संस्थाए स्वर्ण जयंती इस स्तर पर मना पाती है,,, रामनाथ कोविंद पूर्व महामहिम राष्ट्रपति

 
9जुलाई 24

बहुत कम ऐसी संस्थाए स्वर्ण जयंती इस स्तर पर मना पाती है,,,
रामनाथ कोविंद पूर्व महामहिम राष्ट्रपति

mik

नई दिल्ली में
महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय समारोह  के शुभारंभ  में  मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि
समाज सेवा के क्षेत्र में ऐसी संस्थाएँ बहुत कम हैं जो अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करती हैं और इस स्तर पर अपने आप को स्थापित कर पाती हैं ।
seema

महावीर इंटरनेशनल के मीडिया एवं पब्लिसिटी के निदेशक वीर फतेह चंद समदड़िया ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो संस्थाएँ सेवा भाव से आगे बढ़ती है उनको किसी भी प्रकार की राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक परिस्थितियाँ प्रभावित नहीं कर पाती, ऐसी संस्थाओं का एक मात्र उद्देश्य मानव सेवा, समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देना ही होता है। महावीर इंटरनेशनल का पचास वर्षों का यह सफर अपने आप में एक अद्वितीय उपलब्धि है, उन्होंने संस्था के सभी वीर-वीराओं को बधाई प्रेषित की। संस्था की सेवा गतिविधियों एवं संगठन संरचना से प्रभावित होकर उन्होंने संस्था से जुड़ने का प्रस्ताव रखा - अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने संस्था की लेपल पिन लगाकर पूर्व राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद  को सदस्यता प्रदान की। समारोह के विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एवं सदस्य केंद्रीय पर्यावरण  कंट्रोल बोर्ड, भारत सरकार , डॉ. बलराम भार्गव,  डायरेक्टर जनरल (से.नि.) आई सी एम आर  थे।
gd

दीपप्रज्जवलन एवं प्रार्थना के बाद स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर केक का प्रस्तुतीकरण, महावीर इंटरनेशनल वर्चुअल सेंटर-‘मिसरी’ एवं स्वर्ण जयंती  "लोगो” का लोकार्पण कर शुभारंभ किया। अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव वीर अशोक गोयल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन ने कार्यक्रम की थीम और विज़न की प्रस्तुति दी। महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद की गरिमामय उपस्थिति में विशिष्ठ अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल तथा डॉ. बलराम भार्गव ने संस्था द्वारा प्रकाशित एवं वीर सपन कुमार वर्धन द्वारा रचित पुस्तक "दा एसेंस विथ इन डिकोडिंग दा परपज ऑफ  एक्सीस्टेंस ” का विमोचन किया।  विशिष्ट  अतिथियों  के द्वारा जयपुर फुट (बीएमवीएसएस), श्रीमती अनिला कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, जयपुर, श्री अमोद कुमार कांथ, संस्थापक महासचिव "प्रयास जेएसी सोसायटी" एवं श्री देवेन्द्र गुप्ता, संस्थापक लाडली फाउंडेशन को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए  सम्मानित किया गया। 
mi

mahaveer

कार्यक्रम के पहले सत्र में संस्था के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर रणजीत सिंह कुमट, आईएएस (से.नि.), वीर शांति लाल कवाड़, वीर विजय सिंह बापना एवं वीर शांति कुमार जैन, आईपीएस (से.नि.) मंचासीन रहे  समारोह के तृतीय सत्र में

"भारत के सामाजिक क्षेत्र में एनजीओ के भविष्य" पर दो चरणों में पैनल  चर्चा हुई,  इन पैनल चर्चा में -  राजेश तिवारी, महानिदेशक भारतीय सीएसआर केंद्र, अमोद कुमार कांथ, प्रयास जेएसी सोसाइटी के संस्थापक महासचिव,  उदय शंकर सिंह, सीईओ, विश्व युवक केंद्र,  सुदर्शन सुचि, सीईओ, बाल रक्षा भारत,  अनुपमा दत्ता, प्रमुख नीति अनुसंधान और वकालत, हेल्पेज इंडिया, डॉ. हरीश वशिष्ठ, ईडी, क्रेडिबिलिटी एलायंस, सीए अंजनी के. शर्मा, सह-संस्थापक और निदेशक सागा, हर्ष जेटली, सीईओ, वाणी, श्री देवेंद्र गुप्ता, संस्थापक, लाडली फाउंडेशन ने इस चर्चा में सहभागिता की।  कार्यक्रम के समारोह गौरव के रूप में श्री महेंद्र सिंघी, डायरेक्टर व एडवाइजर, डालमिया सीमेंट भारत लि. उपस्थित रहे।   अंतिम सत्र में संस्था के महावीर इंटरनेशनल डायमंड पैट्रन फेलो एवं महावीर इंटरनेशनल गोल्ड फेलो सदस्यों का सम्मान किया गया। 'आनंद के पल हमारे संग सन-2050' पर्यावरण संरक्षण पर शॉर्ट प्ले का मंचन  अनिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। अंत में अन्तर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया। महावीर इंटरनेशनल नागौर केंद्र के अध्यक्ष वीर गौतमचंद कोठारी,अंतर्राष्ट्री य उपाध्यक्ष  रीजन 5 ओर नागौर से प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल बांठिया ओर उपनिदेशक मीडिया और पब्लिसिटी महावीर इंटरनेशनल रीजन 5 ओर नागौर केंद्र के मीडिया प्रभारी शिवशंकर व्यास ने यह जानकारी दी।
news



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad