महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर किया वृक्षारोपण
3 जुलाई 24 महावीर इंटरनेशनल के स्वर्णजयंती वर्ष पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत आज पशु मेला स्थल पर पौधरोपण किया गया।
महावीर इंटरनेशनल नागौर केंद्र के अध्यक्ष गौतम कोठारी ओर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 के अनिल बांठिया ने बताया कि
सामाजिक,चिकित्साशिक्षा,अन्य गतिविधियों के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल के राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तीसरे दिन आज नागौर मेंपारस पीपल के पौधों द्वारा पौधारोपण किया गया।
गौतम चन्द कोठारी ने बताया कि पीपल ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत है।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष गौतम चन्द कोठारी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 अनिल बांठिया
संस्था के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन,महेश चोरड़िया, प्रमिल नाहटा ,सेंट जीवियर्स स्कूल के एम डी शैतानराम चांगल, सुखराम चौधरी सुभाष चंद कोठारी ,शिवशंकर व्यास ,रिंकू सिंह मीणा सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।
संस्था के अनिल बांठिया ने बताया कि
कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का कल विमोचन करवाया जाएगा। अध्यक्ष गौतम कोठारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रविन्द्र जैन की थीम प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए ये जागृति पैदा की जा रही हैं।