शिक्षिका ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर किया पौधारोपण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में शिक्षिका द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर शाला परिसर में पौधों की संख्या में वृद्धि करते हुए सात पौधों का पौधारोपण किया गया।
शाला के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि शाला की विज्ञान विषय की वरिष्ठ अध्यापिका अनिता सिंवर द्वारा अपने पुत्र ध्रुव के जन्मदिन पर शाला परिसर में पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व भी शाला परिवार में शिक्षिका द्वारा अनेक प्रेरक प्रसंग व जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया गया। साथ ही इस अवसर पर कक्षा 7 के विद्यार्थी लक्ष्मी, सुरेंद्र और ज्योति सारण का भी उत्साह वर्धन किया गया जिनके द्वारा अपने आवास परिसर में 5 से अधिक पौधे का रोपण किया गया तथा उनका संरक्षण व संवर्धन करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही इस अवसर पर शिक्षिका द्वारा शाला के अक्षय पात्र में भी सहयोग किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता मो यूसुफ पठान,अर्जुन राम डूकिया, वरिष्ठ अध्यापक मानमल सारस्वत, मानाराम गोरा, अंकिता शर्मा, शिक्षक महेद्र मुंडेल, रंजना चौधरी, कमला गुर्जर, प्रतिभा चौधरी, चुनाराम धुंधवाल, भागीरथ स्वामी, कोजाराम ताडा तथा शारीरिक शिक्षक मनसुखाराम बिश्नोई भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शाला में इस सत्र में परिसर में 70 विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर परिवार आवास में पांच से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया जिनमें से अनेक विद्यार्थियों द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया। शाला परिवार द्वारा प्रत्येक शनिवार को अधिकतम पौधरोपण करने वाले विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन भी किया गया व आगे के लिए भी लक्ष्य व कार्यक्रम निर्धारित किया गया।