रेसला ने प्राचार्य पद डीपीसी की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से की माँग
शिक्षामंत्री मदन दिलावर के नागौर आगमन पर , नागौर रेसला जिलाध्यक्ष पवन मांजू के नेतृत्व में रेसला के बैनर तले सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया तथा साथ ही उप-प्राचार्य डीपीसी के लिए मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते, रेसला की लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण हेतु पक्ष रखा गया।
सभी 7070 रिक्त प्रधानाचार्य पदों को भरने के लिए जल्द 2023-24 कीडीपीसी सम्पन्न कराने।
उप प्राचार्य में कोर्ट केस से काउंसलिंग लंबित, कोर्ट केस से स्टे वैंकेट करवाकर उप प्राचार्यों को शीघ्र पदस्थापन आदेश।
व्याख्याताओं की सातवें वेतन आयोग में अनुसूची 5 में संशोधन कर मूल वेतन 18750 करने।
आगामी उप प्राचार्य पर डीपीसी शीघ्र सम्पन्न कराने।
सभी नवसृजित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्राचार्य,उप प्राचार्य एवं व्याख्याता के पद सृजित करने।
उप प्राचार्य का ग्रेड पे 6000 करने।
द्वितीय श्रेणी से व्याख्याता पदों पर चार साल से लंबित डीपीसी करवाने।
उपरोक्त मांगों पर ज्ञापन दिया गया,
इस अवसर पर खींवसर रेसला ब्लॉक अध्यक्ष चेनाराम भादू, नागौर ब्लॉक अध्यक्ष मेघाराम ताडी,उप-प्राचार्य दरियाव चौधरी ,नेमीचंद फिडोदा, छोटूराम बाजडोलिया,कन्हैयालाल शर्मा, सुनिल रिणवा,नरेंद्र गोरा, पृथ्वीराज भादू ,रामनारायण , उपप्राचार्य संतोष चौधरी, संगीता भाटी ,सुमिता सिद्ध ,रिडमल सियाग, पुखराज खती,सहित अनेक व्याख्याता ,उपप्राचार्य उपस्थित रहे ।