जिला क्रिकेट संघ नागौर के सचिव राजेंद्र सिंह नांधू ओर अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने बताया कि इस चयन ट्रायल में 1 सितंबर 2005 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र (डिजिटल वाला) मूल निवास प्रमाण पत्र (डिजिटल वाला) आधार कार्ड तथा गत 3 साल कीअंकतालिका एवं माता-पिता का आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड आदि साथ लेकर आएं तथा मूल दस्तावेज के साथ इन सभी दस्तावेजों के 2-2 फोटोकॉपी सेट स्वप्रमाणित भी साथ लेकर आएंगे।
खिलाड़ी क्रिकेट की सफेद खेल गणवेश मेंअपनी खेल सामग्री साथ लेकर आएंगे। सचिव ने बताया कि ट्रायल के बाद जिले की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा जो नागौर जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए करेगी। ट्रायल के दौरान संघ के उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन अंसारी,गजेसिंह सांखला, कोषाध्यक्ष शिवशंकर व्यास,
रणजी खिलाड़ी,सयुंक्त सचिव राजेश बिश्नोई क्रिकेट कोच कैलाश चौधरी व गणपत शर्मा, राजू जोशी आदि उपस्थित रहेंगे।।
ज़िला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर इस ट्रायल का संयोजक सुशील जाखड को बनाया गया है।