श्रीगंगानगर में आयोजित अंडर 19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में नागौर जिले की क्रिकेट टीम अपने ग्रुप में प्रथम
25 जुलाई 24
नागौर जिले की अंडर 19 वर्ष क्रिकेट टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया।
नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ओर सचिव राजेन्द्र सिंह नान्दू ने बताया कि
श्रीगंगानगर में आयोजित अंडर 19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में नागौर जिले की क्रिकेट टीम अपने ग्रुप में प्रथम रही।
नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह नान्दू ने बताया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय U-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में नागौर जिले की U-19 टीम ने लीग स्टेज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया
नागौर की टीम ने अपने लीग मैचों में झुंझुनूं ओर बीकानेर को एक तरफा परास्त किया वही चूरू को रोमांचक और संघर्षपूर्ण मैच में टक्कर दी ।अंतिम लीग मैच में जीत की सशक्त दावेदार बीकानेर को 5 विकेट से मात दी ।
सयुंक्त सचिव राजेश विश्नोई ने बताया कि
लीग मैचों मे नागौर के खिलाड़ियों मोहम्मद साहिल ने बल्लेबाजी में दो अर्धशतक ,ललित शेरावत के ऑलराउंड प्रदर्शन और विहान जैन के दो अर्धशतक ,आकाश मुंडेल द्वारा एक अर्धशतक की बदौलत लीग मैचों में नागौर अपने ग्रुप में प्रथम रहकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। U-19 नागौर टीम के साथ कोच एवं मैनेजर कैलाश चौधरी व गणपत शर्मा थे।
अगले राउंड के मैच जयपुर में आयोजित किये जायँगे ।
नागौर टीम के अगले दौर में कवालीफाई होने पर
अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर
रणजी खिलाड़ी सयुंक्त सचिव राजेश बिश्नोई ,कोषाध्यक्ष शिव शंकर व्यास
उपाध्यक्ष गजे सिंह सांखला ,नसरूदीन अंसारी ,,डॉ अभिमन्यु सिंह, सुशील जाखड़,मुकेश भार्गव, राष्ट्रीय खिलाड़ी राजू जोशी,सुरेश गिरी,मो रशीद,मो शब्बीर,राजकुमार जावा एवम् सभी खेल प्रेमियों ने नागौर के क्वालिफ़ाई होने पर बधाई दी।
अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने अगले दौर में भी ऐसे ही शानदार खेल प्रदर्शन कर विजेता रहने की शुभकामना दी।