कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन नागौर को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र अथियासन को इसकी स्थापना के 32 वर्षों बाद आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एस के बैरवा ने बताया कि गत दिनों कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने अपने पहले ही दौरे के दौरान केविके को आईएसओ प्रमाण पत्र लेने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। उनके दिशा निर्देश अनुसार केविके द्वारा इसके लिए सभी दस्तावेज इकट्ठे कर प्रमाण पत्र के लिए प्रयास किया गया और इसमें सफलता प्राप्त करते हुए आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कृषि विज्ञान केंद्र अथियासन अपनी स्थापना सितंबर 1992 से कार्य करते हुए नागौर के किसानों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन , प्रथम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन, खेतों पर परीक्षण लगाने और प्रसार कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण आदि कार्यक्रमों का आयोजन करवाता आ रहा है। इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए ज्ञान का केंद्र के रूप में भी पहचाना जाता है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने में डॉ हरिराम चौधरी, डॉ भावना शर्मा, डॉ कल्पना चौधरी, श्री बुधराम व श्री मनीष जाजड़ा का विशेष योगदान रहा।