कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा किसान चौपाल का आयोजन
आज दिनांक 03.07.2024 को कृषि विज्ञानं केंद्र अथियासन द्वारा गांव सरासनी तहसील व् जिला नागौर में किसानो की किसान चौपाल का आयोजन करवाया गया
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. श्रीकिशन बैरवा ने कृषक को कृषि विज्ञानं केंद्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए खरीफ फसलों में होने वाली मुख्य बिमारियों के बारे में जानकारी दी डॉ. बैरवा ने बताया कि किसान भाई केवीके से जुड़कर कृषि एवं पशुपालन सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
कार्यक्रम में शस्य वैज्ञानिक डॉ हरिराम चौधरी ने वर्षा ऋतू की फसलों जैसे मुंग मोठ ग्वार बाजरा आदि फसलों की उन्नत किस्मो एवं इनमे पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी दीA केंद्र की बागवानी विशेषज्ञ डॉ कल्पना चौधरी ने किसानो को फल सब्जियों की पौधशाला तैयार करने की सम्पूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि कृषक महिलाये अपने स्तर पर कम खर्चे में ही अपने घर पर फल सब्जियों की पौध तैयार कर आय प्राप्त कर सकती है
इसके साथ ही सभी को गृह वाटिका के महत्व के बारे में बताते हुए गृह वाटिका लगाकर घर के लिए सब्जी घर पर ही उगाने हेतु प्रेरित किया एवं वर्षा ऋतू में लगने वाली विभिन्न सब्जियों एवं उनको उगाने कि सम्पूर्ण जानकारी दीA डॉ. चौधरी ने बताया की कृषि विज्ञानं केंद्र पर फल (पपीता) सब्जियों (टमाटर मिर्ची एवं बैंगन) की पौध तैयार की जाती है जो किसानो को लगभग एक महीने बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हो जाएगीA
कार्यक्रम में जे एस डब्लू सीमेंट की तरंग परियोजना के प्रतिनिधि श्री छगन लाल एवं श्री सोना राम ने भाग लियाA इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिको ने किसानो द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब भी दिए गए इस कार्यक्रम में ३५ किसान महिलाओं व २५ किसानों ने भाग लिया