*डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना का शिविर बुधवार को नागौर में*
नागौर,2 जुलाई/ जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, नागौर के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति,जनजाति की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत जिले के लक्षित वर्ग के व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के उद्वेश्य से बुधवार,3 जुलाई को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र नागौर कार्यालय में प्रातः 11 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के व्यक्ति जो उद्यम स्थापित करने की इच्छा रखते है, शिविर में भाग लेकर आवेदन कर सकते है।