कृषि वैज्ञानिकों ने किया खेतों का भ्रमण
कृषि वैज्ञानिकों ने किया खेतों का भ्रमण
आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को कृषि विज्ञान केंद्र अथियासन के वैज्ञानिकों ने नजदीकी गांव साडोकन, पितासिया व आसपास के क्षेत्र मैं कपास फसल का भ्रमण कर किसानों को विभिन्न जानकारियां दी। गांव पितासिया में किसान श्री राम किशोर जी बेनीवाल के खेत में लगी कपास फसल का अवलोकन किया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एस के बैरवा ने किसानों को गुलाबी सुंडी से सचेत रहने के लिए आगाह किया। उन्होंने बताया कि गुलाबी सुंडी के आक्रमण से बचने के लिए किसान भाइयों को कपास फसल का निरंतर अवलोकन करते रहना चाहिए। साथ ही खेतों में फेरोमेन ट्रेप लगाकर इसकी मॉनिटरिंग करते रहना चाहिए। यदि फेरोमेन ट्रैप में गुलाबी सुंडी का वयस्क देखने को मिलता है तो किसानों को कीटनाशक छिड़कने की तैयारी कर लेनी चाहिए। डॉ बैरवा ने कपास फसल में मित्र कीट क्रायसोपा के बारे में किसानों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह किट किसान का मित्र होता है जो रस चूसने वाले कीटों को खाकर नष्ट करता है। इस भ्रमण में देसी प्रोग्राम के फैसिलिटेटर श्री गिरधारी राम, श्री मनीष जाजड़ा, श्री राकेश गुर्जर व देसी कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थि साथ रहे।