*जिला कलक्टर दूसरे दिन भी क्षेत्र भ्रमण पर*
*ग्राम पंचायत भैंसड़ा कलां में कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का किया निरीक्षण*
नागौर,17 जून/राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुपरविजन में जिला प्रशासन निरन्तर आमजन के बीच जाकर, उनकी समस्याओं को सुनें रहा है। इसी क्रम में दूसरे दिन सोमवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ग्राम पंचायत भैंसड़ा कलां में कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियों का किया निरीक्षण।
जहां उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं सामुदायिक जल स्त्रोत, खेत तलाई, तारबंदी,सोलर सिस्टम, कृषि यंत्र,बीटी कपास फसलों आदि की ज़मीनी हक़ीक़त को जाना और किसानों से संवाद किया। संवाद के दौरान किसानों तक पहुंचने वाली सरकारी राहत एवं खरीफ बुवाई से संबंधित जानकारी अधिकाधिक किसानों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।जिला कलक्टर ने ग्राम बडायली में मनेरगा कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साइट पर छाया, पानी की व्यवस्थाओं को देखा।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रियांबड़ी सुरेश कुमार,संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार हरीश मेहरा,सहायक निदेशक कृषि विस्तार मेड़ता रामप्रकाश बेड़ा, विकास अधिकारी रियांबड़ी सुनीता परिहार,सहायक कृषि अधिकारी रियाबड़ी हरेंद्र,बडायली सरपंच अभय सिंह राठौड़ एवं कृषक उपस्थित रहे।