Type Here to Get Search Results !

पल्स पोलियो अभियान 30 जून से, तीन दिन चलेगा

 पल्स पोलियो अभियान 30 जून से, तीन दिन चलेगा

pals

जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की  बैठक

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक आयोजित

नागौर।
‘‘दो बूंद जिदंगी की‘‘, यह टैग लाइन पढ़ते या सुनते ही आपके मन मस्तिष्क में पल्स पोलियो अभियान का ख्याल ही आएगा, सही भी है, भारत को पोलियो मुक्त रखने के लिए हर साल यह पुनीत अभियान चलाया जाता है, जिसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाती है।
seema



इस साल 2024 के जून माह के अंतिम दिन यानी 30 जून को फिर से पल्स पोलियो अभियान का आगाज किया जाएगा, जो तीन दिन चलेगा। पहले दिन जिले में निर्धारित किए गए टीकाकरण बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर दस्तक का अभियान। नागौर जिले में तकरीबन 2 लाख 83 हजार 569 बच्चे ऐसे हैं जिनकी आयु 0 से 5 वर्ष के बीच है, जिन्हें 30 जून से लेकर 2 जुलाई के मध्य तीन दिन की अवधि में पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जानी है।
gd



इस पुनीत महाअभियान की पूर्व तैयारियों को लेकर बनाई गई कार्ययोजना पर शनिवार को जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गए स्लाइड प्रजेंटेशन में पल्स पोलियो अभियान को लेकर की गई पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने निर्देश दिए कि इस अभियान में एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों, स्काउट एवं गाइड तथा एनएसएस स्वयंयेवकों का पूरा सहयोग लिया जाए। अभियान को लेकर प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं का भी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सहयोग लिया जाए।
mi

mahaveer



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने भी पल्स पोलियो अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैठक में मौजूद खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीएमओ जिला एवं उप जिला अस्पताल तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से कहा कि इस अभियान को टीकाकरण बूथ स्तर पर सफल बनाएं। इसके बाद शेष दो दिन टीकाकर्मियों की घर-घर दस्तक सुनिश्चित करते हुए ड्रॉप आउट बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाई जाए।  बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूपम चौधरी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी,  विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. पल्लवी , अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रजत खान, जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल, आरआई कॉर्डिनेटर जाकिर खान सहित समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
news

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad