Type Here to Get Search Results !

रामाश्रय‘‘ पहुंचे सीएमएचओ, वृद्धजनों से पूछी कुशलक्षेम

 ‘‘रामाश्रय‘‘ पहुंचे सीएमएचओ, वृद्धजनों से पूछी कुशलक्षेम

पंडित जेएलएन अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहत्तर स्वास्थ्य सेवाएं

JLN

नागौर 12 जून

उपचार करवाने आए वृद्धजन को वाताकुलित बैड, घंटी बजाते ही सेवा सुश्रुषा के लिए तैयार नर्सिंग स्टॉफ , जांच और दवाई भी बिस्तर पर ही और तो ओर साथ में फिजियोथेरिपी की सुविधा भी।  राज्य के सरकारी स्तर के अस्पतालों में भी ऐसी सुविधा, यह अनुभव करने के लिए भी आरामदायी और देखने वाले परिजन के लिए भी सुखद।

inspection


वृद्धजनों के लिए इस प्रकार की सुविधाएं विकसित की गई हैं रामाश्रय योजना में, जिसके तहत नागौर के पंडित जेएलएन अस्पताल में निर्धारित वार्ड में किए गए बेहत्तर इंतजाम का जायजा लेने पहुंचे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ. राकेश कुमावत।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत बुधवार को पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल पहुंचे, यहां उन्होंने वृद्धजनों के उपचार के लिए विकसित किए गए जिरियाट्रिक वार्ड ‘‘रामाश्रय‘‘ का निरीक्षण किया।
seema

रामाश्रय में भर्ती वृद्धजनों को उनके निर्धारित बैड पर ही मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने उनसे बातचीत भी की। यहां उन्होंने वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें मिल रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी पूछा तो सभी ने उपचार सुविधा व पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार के प्रति भी संतोष जताया। रामाश्रय में वृद्धजनों से बातचीत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां नियुक्त सुबोध व्यास व पैरामेडिकल स्टॉफ से भी वर्तमान में भर्ती वृद्धजनों के उपचार की प्रगति रिपोर्ट ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
gd


डॉ. कुमावत ने यहां नियुक्त चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ‘‘रामाश्रय‘‘ में वृद्धजनों के लिए ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी में भी प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी सुविधाएं और चिकित्सा व्यवस्था मिले, साफ-सफाई सुचारू रहे , गर1पचार चल रहा हैं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर कुमावत के साथ एफसीएलओ सादिक त्यागी भी मौजूद रहे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad