सीएमएचओ ने किया पीएचसी रेण का निरीक्षण, लू तापघात प्रबंधन एवं निरोगी राजस्थान योजना की व्यवस्थाओ का लिया जायजा
नागौर।
सीएमएचओ डॉ राकेश कुमावत पीएचसी रेण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों के हाज़िरी रजिस्टर को जाँचा, मौके पर एक एएनएम मनोहर देवी हाज़िरी रजिस्टर मे हस्ताक्षर उपरांत अनुपस्थित पाई गयी, जिसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अस्पताल के वार्ड, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया, व्यवस्थाएं सही पाई गई। वार्ड मे भर्ती मरीजों से जानकारी लेने पर मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा अस्पताल मे मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष जताया। उन्होंने लू तापघात के मरीजो हेतु आरक्षित किये गए बेड्स, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
प्रयोगशाला के निरीक्षण में लैब तकनिशीयन के कार्यों पर नाराजगी जताई वहीं कार्यरत एएनएम शांति चौधरी के कार्य व्यवहार से भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी असंतुष्ट दिखे। दोनों कार्मिको को नोटिस जारी करने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए।
अस्पताल में बायो मेडिकल कचरे के सही तरीके से समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
डॉ कुमावत ने मरीजों हेतु आवश्यक दवाओं एवं जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित रखते हुए आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी फील्ड स्तरीय एएनएम व आशा सहयोनियों द्वारा घर घर सर्वे किया जाकर बुखार के रोगियों की रक्त पट्टीका बनाई जाए एवं जाँच हेतु प्रयोगशाला मे भेजी जाए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान एंटीलार्वा एवं सोर्स रिडक्शन गतिविधिया आयोजित की जाये तथा आमजन को मलेरिया, डेंगू से बचाव के तरीको के प्रति जागरूक किया जाये। इससे पहले सीएमएचओ ने सीएचसी मेड़ता सिटी का भी निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम, लू तापघात प्रबंधन, दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल की साफ सफाई, ई औषधि मे दवा पर्ची की एंट्री आदि के सम्बन्ध मे जरूरी निर्देश दिए।