*बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फाॅर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेंटर जिला स्तरीय टास्क फोर्स*
नागौर,19 जून/ बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फाॅर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति एवं वन स्टॉप सेंटर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में हुई।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राकेश कुमार सिरोही ने बताया कि बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला एक्शन प्लान 2024-25 के अनुसार आयोजित होने वाली गतिविधियों अवगत कराया,जिसे पर जिला कलक्टर पुरोहित गतिविधियों का मासिक कैलेंडर तैयार कर चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग को गतिविधियों को आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पुरोहित ने शिक्षा विभाग को जिले में समस्त विद्यालयों में बालिकाओं के लिए स्वच्छ एव सुलभ शौचालय , विद्यालयों मे सुझाव पेटी मे प्राप्त शिकायतों/सुझावों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए ।साथ ही जिले में शिक्षा से वंचित ड्रॉपआउट बालिकाओं को वापस से शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला कलक्टर पुरोहित ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को पीसीपीएनडीटी एक्ट की पूर्ण पालन करने एवं सोनोग्राफी सेंटरों की जांच करने के निर्देश प्रदान किए गए एवं
वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण एवं उन प्रकरणों का फीडबैक लेने के निर्देश प्रदान किए गए ।
अंत में महिला अधिकारता विभाग के उपनिदेशक सिरोही ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।