सड़क दुर्घटना में घायल अच्छे मददगार बनो, पुरस्कार राशि पाओ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना
नागौर जिले में अब तक आठ जनों को मिला प्रमाण पत्र व ईनाम राशि
राज्य सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में घायलों को अच्छे मददगार के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र दिए जाने को लेकर योजना संचालित की जा रही है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेटेरियन यानी अच्छे मददगार को पांच हजार रूपए की पुरस्कार राशि तथा प्रमाण पत्र दी जा रही है। अब तक नागौर जिले में इस योजना के तहत आठ जनों को अच्छा मददगार का प्रमाण पत्र तथा पांच हजार रूपए की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जा चुका है।
इन्हें मिला गुड सेमेटेरियन प्रमाण पत्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत नागौर जिले में सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने वाले नागौर शहर निवासी मईनीदीन गौरी, मेड़ता सिटी निवासी दिनेश चंद टाक, बुगरड़ा निवासी विक्रम गोदारा, छाजोली निवासी अर्जुन खरड़िया, जानकीपूरा, डीडवाना निवासी रामपाल थालोड़, करणी कॉलोनी, नागौर निवासी लालसिंह, खारी कर्मसोता निवासी रामकिशन तथा करणी कॉलोनी, नागौर निवासी विक्रम सोनी को गुड सेमेटेरियान यानी अच्छा मददगार का प्रमाण पत्र संबंधित अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा तथा पांच हजार रूपए की ईनाम राशि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑनलाइन दी गई है। वर्तमान में इस योजना के तहत सात और लोगों को गुड सेमेटेरियन पुरस्कार के लिए चयन किया गया है, जिन्हें ईनाम राशि का भुगतान किया जाना है।