दिनांक 21जून 2024 राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 21जून 2024 को श्री डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02, नागौर के सानिध्य में अन्तरर्राष्ट्रीय योग शिविर का अधिवक्ता संघ मिटिंग हॉल में आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुमन सहारण, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लोकेश परिहार, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट 01 अनिमेष राजपुरोहित उपस्थित रहे। रवि पारीक, योग प्रशिक्षक तथा श्री सुरेश कुमार रोयल ने शिविर में विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास का प्रदर्शन किया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उपस्थितगण को योग के महत्व के बारे में बताया। साथ ही योग करने से दूर होने वाली शारीरिक बीमारियों से अवगत करवाते हुए खेल-कूद के माध्यम से भी स्वस्थ रहा जा सकता, के बारे में बताया।
इस अवसर पर साहबुदीन खान, अध्यक्ष एवं महावीर सिंह राठौड़, सचिव, बार एसोसिएशन, नागौर, विनोद भाटी जिलाध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ, नागौर एवं सहदेव चौधरी, राजेन्द्र सिंह राठौड़, भगवान सिंह राठौड, अधिवक्तागण तथा श्री ओमप्रकाश पुरोहित व श्री हरिप्रसाद सांचौरा पैनल अधिवक्तागण, शैलन्द्र मुथा सहायक नाजिर, स्कन्दा आचार्य, सचिव ताल्लुका विधिक सेवा समिति, संजीव कुमार वर्मा, नरेन्द्र कुमार राखेचा, चन्द्रप्रकाश कच्छावा तथा न्यायालय के अन्य कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेंड़ता के निर्देशानुसार आज जिला कारागृह, नागौर, पंचायत समिति, श्यामसर, ग्राम पंचायत, माडपुरा, कुचेरा, में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें श्री हरिप्रसाद सांचौरा, पैनल अधिवक्तागण तथा श्री रविन्द्र इनाणिया, श्री मोहनराम, श्री सुरजाराम, श्री ललित सांचौरा, श्री सुरजाराम, श्रीमती द्रोपती तथा स्कन्दा आचार्य सचिव, ताल्लुका विधिक सेवा समिति आदि ने योग शिविर को सफल बनाने में सफल किया।