Type Here to Get Search Results !

सांसद बेनीवाल के आवास पर जन सुनवाई में उमड़ा जन -सैलाब

10/06/2024

*सांसद बेनीवाल के आवास पर जन सुनवाई में उमड़ा जन -सैलाब,बेनीवाल ने पंचायत वार सुना लोगो की समस्याओं को*



*नागौर* आरएलपी के अध्यक्ष व
 नागौर से नव निर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन सुनवाई की,ग्रामीणों व जन -प्रतिनिधियों ने हनुमान बेनीवाल का लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित होने के बाद अभिनंदन भी किया !
*सरपंचों व जन प्रतिनिधियों से किया संवाद* बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों, जन -प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से ग्राम वार संवाद किया और लोक सभा चुनाव में सहयोग रखने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बेनीवाल ने ग्राम वार समस्याओं पर चर्चा करके शीघ्रता से निस्तारण करवाने का भरोसा दिलवाया !
seema


*बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंता का विषय* जन सुनवाई में बेनीवाल के समक्ष नागौर तथा डीडवाना कुचामन जिले में बढ़ती चोरियों के मामले सामने आए,बेनीवाल ने कहा चोरियों सहित बढ़ते अपराध चिंता का विषय है,उन्होंने कहा नागौर जिले में पुलिस का इकबाल खत्म सा नजर आ रहा है !
*पेयजल आपूर्ति की समस्याएं आई सबसे अधिक* जन सुनवाई में नहरी पानी के वितरण में कमी सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी की रेगुलर विंग द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई से जुड़ी समस्याओं से लोगो ने सांसद को अवगत करवाया,बेनीवाल ने पीएचईडी सहित नहरी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अभियंताओं को दूरभाष पर पेयजल समस्या का त्वरित प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिए,बेनीवाल ने कहा पेयजल की आपूर्ति सही समय पर हो इसकी सुनिश्चितता की जाए !
gd


*ढाणीयों के शीघ्र विद्युतीकरण हेतु उठाए जाए कदम*  जन सुनवाई में विद्युत से जुड़ी समस्याएं भी आई,बेनीवाल ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता तथा अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता की और सौभाग्य योजना की संशोधित योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विद्युतीकरण के कार्य को शीघ्रता से करवाने को कहा,उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर खजवाना में 5 एमवीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाने सहित कई गांवों में विद्युत लोड को सही रखने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्देश अफसरों को दिए !
lucky


*यह समस्याएं भी आई* बेनीवाल के समक्ष जन सुनवाई में सड़को के पेच वर्क,विभिन्न मार्गो पर नवीन सड़को की स्वीकृति करवाने तथा गांवो में तालाबों के पट्टे व स्कूलों की मरम्मत,नवीन कक्षा -कक्ष बनवाने सहित विभिन्न मांगो से ग्रामीणों से सांसद को अवगत करवाया !
*यह कहा बेनीवाल ने* हनुमान बेनीवाल ने कहा की जिले में केंद्र की नवीन योजनाओं से विकास कार्य स्वीकृत करवाने सहित राज्य की योजनाओं से भी पूर्व की भांति विकास करवाने में कोई कसर नहीं रखी जायेगी,उन्होंने खींवसर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा दशकों तक यह क्षेत्र विद्युतीकरण और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा लेकिन 2008 के बाद से अब तक यहां अरबों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए और सांसद बनने के बाद उन्होंने पहली बार केंद्र की विभिन्न योजनाओं से जिले को लाभान्वित करवाया ,बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में बताया की हमेशा जनता के मध्य रहकर और जनता के मार्गदर्शन से विकास कार्य करवाए और निकट भविष्य में भी जनता के मार्ग दर्शन से ही और मांग के क्रम में कार्यों की स्वीकृति करवाई जायेगी,उन्होंने कहा देश की लोक सभा हो या राज्य की विधानसभा,उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दे उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है !
news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad