*जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा*
*उपखण्ड अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक पीने के पानी की समस्याओं का निराकरण करे - जिला कलक्टर*
नागौर,9 मई/ जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।इस बैठक में अन्तर्विभागीय समन्वय के लिए समस्त उपखंडों के एसडीओ, विकास अधिकारी एवं तहसीलदारगण भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर श्री पुरोहित ने भीषण गर्मी से संबंधित समस्याएं जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए, विशेष निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने बाल विवाह रोकथाम, मानसून समय में वृक्षारोपण, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से संबंधित मामलों, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आदि आमजन को राहत देने वाले निर्णयों पर जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि उपवन संरक्षक नागौर के साथ समन्वय कर समस्त एसडीओ अपने-अपने उपखंड में उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकाधिक मानसून काल में वृक्षारोपण करने के लिए निर्देशित किया जाए। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को समयबद्ध निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बिजली,स्वास्थ्य व पानी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीओ को गर्मी के मौसम में पानी की समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी निभाएं और पीएचईडी के कार्मिकों से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करावे। आकस्मिक कार्ययोजना के तहत टैंकर परिवहन की नियमित जांच करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मौसमी बीमारियों, संस्थागत प्रसव, निरीक्षण रिपोर्ट की।साथ ही उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के साथ संतुष्टिपूर्ण जवाब देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रविन्द्र कुमार,जिला स्तरीय अधिकारीगण, समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।