*जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज व बाल संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण*
नागौर, 01 मई। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी एचएससीसी के इंजीनियर टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने की जानकारी ली गई। जिस पर एचएससीसी कपंनी द्वारा बताया गया कि एलओपी जून 2024 तक पूर्ण हो जाएगी तथा पूरे मेडिकल कॉलेज का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा बारीकी से विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजमेस के प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीतासिंह, उप नियंत्रक डॉ. अनिल पुरोहित, हैल्थ मैनेजर अमित सांखला तथा ठेकेदार यूनिट इन्फ्रा के प्रतिनिधि मौजूद थे।
*बाल संप्रेषण गृह की देखी व्यवस्थाएं*
इसके बाद जिला कलक्टर ने बालवा रोड़ स्थित बाल संप्रेषण गृह व बाल कल्याण समिति का निरीक्षण किया तथा वहां आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर ने वहां आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाल अधिकारीता एवं संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, संप्रेषण गृह के अधीक्षक जगदीश चांगल सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।