*अब जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जन आधार से संबंधित समस्याओं का होगा समाधान*
नागौर, 02 मई। आमजन की जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु जिले में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जन आधार हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र मेघवाल ने बताया कि आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी में जन आधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की जाएं। जिस पर नागौर जिले में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जन आधार हेल्प डेस्क स्थापित की गई। जिसमें जिला स्तरीय हेल्प डेस्क की प्रभारी मनीषा भाटी व तकनीकी स्टाफ रामप्रकाश को नियुक्त किया है। इसके साथ ही ब्लॉक स्तरीय जन आधार हेल्प डेस्क के तहत डेगाना ब्लॉक के लिए प्रभारी विक्रम सिंह व सहायक प्रभारी मानसी, रियांबड़ी के लिए प्रभारी विक्रम सिंह व सहायक प्रभारी धनराज, जायल के लिए प्रभारी संजय कुमार सोनी व सहायक प्रभारी आनंद सोनी, खींवसर के लिए प्रभारी जेठाराम व सहायक प्रभारी राजवीर, मेड़ता के लिए प्रभारी चेनसुख व सहायक प्रभारी सीताराम, मूंडवा के लिए प्रभारी संजय कुमार सोनी व सहायक प्रभारी धीरज मुंडेल तथा नागौर ब्लॉक के लिए प्रभारी कनुप्रिया एवं सहायक प्रभारी सुमन को जिम्मेदारी दी है।