Type Here to Get Search Results !

चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को जांचा और सुधार के निर्देश

 चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को जांचा और सुधार के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

शक्ति दिवस की गतिविधियों को भी देखा, एनीमिक बालिकाओं को आयरन की गोलियां वितरित की

inspection



नागौर, 14 मई।

जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जांचा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शंखवास का  निरीक्षण किया। उन्होंने यहां सफाई व्यवस्था, स्टॉफ की सिटिंग, मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं, दवा वितरण एवं जांच व्यवस्था, प्रसूति कक्ष तथा वार्ड रूम का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सीएचसी शंखवास के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां सभी प्रकार की माकूल चिकित्सा व्यवस्थाएं सही कर ली जाएं। साफ-सफाई नित्य करवाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि चिकित्सालय परिसर में आवारा पशु व श्वान इत्यादि प्रवेश नहीं कर पाए। इसके साथ-साथ प्रयोगशाला, प्रसूति कक्ष तथा आईपीडी वार्ड में चिकित्सा सेवाओं को लेकर निर्धारित सभी प्रोटोकॉल पूरे किए जाएं। निशुल्क दवा वितरण केन्द्र पर सभी प्रकार की निर्धारित दवाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
seema


इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरनाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र मूंदयाड़ व पालड़ी कलां का भी निरीक्षण कर वहां चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया व व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल पूरे करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त एएनएम को निर्देश दिए कि वे वर्तमान में आमजन को डेंगू मलेरिया तथा लू-तापघात से बचाव को लेकर जागरूक करें। डॉ. कुमावत ने यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थाओं में व्यवस्थाओं को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों को गंभीरता से लेते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक सुधार तत्काल प्रभाव से किए जाएं ताकि आमजन को बेहत्तर चिकित्सा सेवाएं मिल सके।
GD



वहीं जिला मुख्यालय से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी (परिवार कल्याण), जिला औषध भंडार प्रभारी डॉ. राजेश पाराशर सहित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में राजकीय चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इसमें व्यापक सुधार करने के निर्देश दिए। चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ निरीक्षण अधिकारियों ने मंगलवार को चिकित्सा संस्थाओं पर आयोजित शक्ति दिवस की गतिविधियों का भी अवलोकन किया। यहां उन्होंने एनीमिक बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां भी वितरित की तथा उन्हें पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad