Type Here to Get Search Results !

सत्संग के साथ सीता नवमी का कार्यक्रम संपन्न

 *सत्संग के साथ सीता नवमी का कार्यक्रम संपन्न*

दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कविता सांखला ने बताया कि शिवबाड़ी में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मातृशक्ति संगठन के पदाधिकारी तथा दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
sat


मातृशक्ति की जिला संयोजिका अनुपमा उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि हमें माता सीता के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन जीना चाहिए सीता का त्याग और तप का अनुकरण करते हुए हमें हमारे परिवार समाज और देश के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर कार्य करने की प्रेरणा मां सीता के जीवन से लेनी होगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृशक्ति को दुर्गा के रूप में खड़ा होकर अत्याचार का प्रतिकार भी हमें करना है तथा आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर देश के हित में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा हमारे बालक बालिकाओं को देनी होगी।
सीता नवमी के अवसर पर महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन भी इस मौके पर किया गया। सरोज प्रजापत ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किया।
seema



यह रहे मौजूद।

इस कार्यक्रम में सरोज प्रजापत, ज्योति उपाध्याय, शोभा सारड़ा, लक्ष्मी उपाध्याय, बसंती राठी, संपत बलदेवा, सुधा अग्रवाल, रवीना बासवानी, पूजा भार्गव, आशा, अनिता जोशी, रमा, सरजू प्रजापत, नैनी प्रजापत, सहित मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका ने आचार पद्धति से कार्यक्रम को प्रारंभ करवाया शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
GD



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad