*सत्संग के साथ सीता नवमी का कार्यक्रम संपन्न*
नागौर,,,,,,विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई मातृशक्ति द्वारा आज सीता नवमी का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कविता सांखला ने बताया कि शिवबाड़ी में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मातृशक्ति संगठन के पदाधिकारी तथा दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारीयों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मातृशक्ति की जिला संयोजिका अनुपमा उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि हमें माता सीता के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन जीना चाहिए सीता का त्याग और तप का अनुकरण करते हुए हमें हमारे परिवार समाज और देश के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर कार्य करने की प्रेरणा मां सीता के जीवन से लेनी होगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृशक्ति को दुर्गा के रूप में खड़ा होकर अत्याचार का प्रतिकार भी हमें करना है तथा आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर देश के हित में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा हमारे बालक बालिकाओं को देनी होगी।
सीता नवमी के अवसर पर महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन भी इस मौके पर किया गया। सरोज प्रजापत ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किया।
यह रहे मौजूद।
इस कार्यक्रम में सरोज प्रजापत, ज्योति उपाध्याय, शोभा सारड़ा, लक्ष्मी उपाध्याय, बसंती राठी, संपत बलदेवा, सुधा अग्रवाल, रवीना बासवानी, पूजा भार्गव, आशा, अनिता जोशी, रमा, सरजू प्रजापत, नैनी प्रजापत, सहित मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका ने आचार पद्धति से कार्यक्रम को प्रारंभ करवाया शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।