“शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान
आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण श्री इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा तथा जिला कलेक्टर नागौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर डॉ. राकेश कुमावत के निर्देशानुसार जिले में अभियान के तहत सोमवार दिनांक 22 मई 2024 को नागौर में कृषि उपज मंडी प्रांगण में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा घी, बांधानी हींग, सरसों तेल का नमूना एफ एस एस एक्ट 2006 के तहत जांच हेतु लिया गया। उल्लेखनीय है कि कृषि मंडी प्रांगण में घी डेरी बेस्ट का नमूना लिया जाने के बाद शेष 10 टीन प्रत्येक वजन 15 किलोग्राम को मौके पर सीज भी किया गया।